अमरावती

देवी दर्शन हेतु जाते समय रहे सावधान

अपने मोबाइल व गहनों की ओर दे विशेष ध्यान

* थानेदार संतोष टाले ने किया आवाहन
दर्यापुर/दि.17- विगत 2 दिनों से नवरात्रौत्सव प्रारंभ हो गया है और शहर में यह उत्सव बडे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. इस उत्सव के दौरान महिलाएं काफी तडके अथवा रात के समय देवी दर्शन हेतु घर से बाहर निकलती है. जिन पर चोरों व उठाईगिरों की नजर रहती है. अत: नवरात्र में घुमने अथवा देवी दर्शन के लिए निकलने के समय सभी ने अपने बहुमूल्य आभूषणों व महंगे मोबाइल को लेकर सावधान व सतर्क रहना चाहिए. इस आशय का आवाहन दर्यापुर पुलिस के थानेदार संतोष टाले ने सभी भाविक श्रद्धालुओं से किया है.

इस संदर्भ में दर्यापुरवासियों के नाम जारी आवाहन में थानेदार संतोष टाले ने कहा कि, नवरात्रौत्सव के निमित्त दर्यापुर-मूर्तिजापुर मार्ग तथा आशा-मनीषा माता मंदिर मार्ग पर काफी अधिक भीडभाड वाला माहौल रहता है. जिसके साथ ही इच्छापूर्ति माता मंदिर में भी महिलाओं की अच्छी खासी भीड उमडती है और ज्यादातर महिलाएं सजधज कर मंदिर जाने हेतु पैदल ही निकलती है. ऐसे में दुपहिया पर घुमते हुए मोबाइल व चेन स्नेचिंग करने वाले उठाईगिरों की ऐसी महिलाओं पर नजर रहती है. जिनसे पूरी तरह सतर्क व सावधान रहने की जरुरत ह

Related Articles

Back to top button