अमरावतीमुख्य समाचार

गणेशोत्सव में सोशल पोस्ट डालते समय सावधान!

सोशल मीडिया पर साइबर पुलिस रख रही पैनी नजर

अमरावती/दि.21 – गणेशोत्सव निर्विघ्न तरीके से संपन्न हो, इस हेतु जहां एक ओर शहर पुलिस द्बारा जगह-जगह कडा बंदोबस्त लगाते हुए कई कुख्यात अपराधियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है. वहीं दूसरी ओर साइबर पुलिस द्बारा सोशल मीडिया के जरिए शेअर व फारवर्ड किए जाने वाली पोस्ट पर लगातार नजर रखी जा रही है. ऐसे ेंमें यदि किसी भी व्यक्ति द्बारा सोशल मीडिया साइड्स पर किसी भी तरह की अफवाह अथवा धार्मिक भावनाएं भडकाने वाली पोस्ट शेअर की जाती है, तो ऐसे लोगों के खिलाफ साइबर पुलिस द्बारा तुरंत ही कडी कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि, जिले में 19 सितंबर से 2 अक्तूबर के दौरान बडी धूमधाम के साथ गणेशोत्सव मनाया जा रहा है. इस दौरान जिले में कानून व व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने हेतु पुलिस महकमें द्बारा बेहद शानदार व चाकचौबंद इंतजाम किए गए है. साथ ही शहर एवं ग्रामीण पुलिस द्बारा अपने-अपने क्षेत्रों में रात्रिकालीन गश्त को भी बढा दिया गया है और पुलिस रिकॉर्ड पर रहने वाले अपराधियों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने के साथ ही उन पर कडी नजर रखी जा रही है. इसके अलावा संवेदनशील व अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त बंदोबस्त तैनात किया गया है.
कुल मिलाकर गणेशोत्सव पर्व शांतिपूर्ण ढंग से निपट जाए, इस हेतु जमीनीस्तर पर तमाम आवश्यक नियोजन व बंदोबस्त कर लिए गए है. परंतु अब वच्यूअल यानि आभासी दुनिया का भी अपना अस्तित्व है. और लोगबाग सोशल मीडिया को काफी अधिक समय व महत्व देने लगे है. इससे पहल कई बार सोशल मीडिया पर शेअर व फारवर्ड की गई आपत्तिजनक पोस्ट की वजह से बलवे व बवाल वाली स्थिति बन चुकी है. जिसे ध्यान में रखते हुए अब साइबर पुलिस द्बारा हमेशा ही सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जाती है. खास तौर पर पर्व एवं त्यौहारों वाले समय सोशल मीडिया की एक तरह से कडी चौकसी की जाती है. ताकि किसी भी तरह की भडकावू और उकसाने वाली पोस्ट के चलते माहौल खराब न हो, इसके साथ ही पुलिस विभाग द्बारा बार-बार लोगों से यह आवाहन भी किया जाता है कि, वे किसी भी समूदाय की जातिय व धार्मिक भावनाओं को भडकाने वाली पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेअर या फारवर्ड न करें.

Related Articles

Back to top button