दिपावली की ऑनलाइन खरीदी करते समय बरते सावधानी अन्यथा हो सकती है धोखाधडी
पुलिस प्रशासन ने किया ग्राहकों को आवाहन
अमरावती/दि.25– दिपावली पर ऑनलाइन खरीदी करते समय सावधानी बरतना आवश्यक है. सावधानी नहीं बरती गई तो आपके साथ धोखाधडी हो सकती है. पिछले साल ऐसे ही ऑनलाइन धोखाधडी का मामला प्रकाश में आया था. शहर एक नागरीक ने ई-कॉमर्स वेबसाईट पर दिपावली के अवसर पर एक महंगा मोबाइल मंगवाया था. अधिक छूट दिए जाने पर उस व्यक्ति ने मोबाइल की कीमत अग्रिम भिजवा दी. 10 दिनों के पश्चात जब डिलेवरी बॉय मोबाइल की डिलीवरी करने आया और उसने उक्त ग्राहक को मोबाइल का पार्सल थमा दिया और वहां से चला गया. जब कुछ देर पश्चात उक्त ग्राहक ने पार्सल खोला तब उस पार्सल के बॉक्स में मोबाइल नहीं था. मोबाइल की जगह पर साबुन की टिकियां निकली.
उक्त ग्राहक ने डिलेवरी लेते समय वीडियो नहीं निकाला था. जिसमें जब उक्त ग्राहक द्वारा शिकायत किए जाने पर कंपनी ने हाथ उपर कर दिए. जिसमें उसका नुकसान हुआ. अभी कुछ दिनो के बाद दिपावली का पर्व आनेवाला है. कुछ लोग ऑनलाइन खरीदी करना पसंद करते है. ऐसे में सावधानी बरते, ऐसा आवाहन पुलिस प्रशासन द्वारा किया जा रहा है. देश में दिपावली का पर्व अपने परिवार के साथ लोग धूमधाम और उत्साह के साथ मनाने के लिए तैयार है. ऐसे में घोटालेबाज भी सक्रिय है. खासकर त्यौहारो के अवसर पर ऑनलाइन खरीदी में धांधलिया होती. अनपेक्षित ई-मेल के माध्यम से ग्राहकों को फंसाने का काम स्कॅमर्स द्वारा किया जाता है. ऐसी परिस्थिति में ऑनलाइन खरीदी करते समय सतर्क रहे, ऐसा आवाहन पुलिस प्रशासन द्वारा किया जा रहा है.