दीपोत्सव में विद्युत सुरक्षा को लेकर रहे सतर्क
महावितरण ने किया आवाहन, रोशनाई वाले उपकरणों से सावधान रहने कहा
अमरावती/दि.28– दीपावली का पर्व मनाने की धामधूम अब शुरु हो गई है. इस दौरान विद्युत सजावट व रोशनाई के साथ ही आतिशबाजी करते समय विद्युत सुरक्षा को लेकर सावधानी बरतना बेहद आवश्यक है. इस बात को ध्यान में रखते हुए किसी भी तरह का खतरा उठाये बिना विद्युत सुरक्षा पर ध्यान रखते हुए दीपावली का पर्व मनाया जाये. इस आशय का आवाहन महावितरण द्वारा किया गया है.
उल्लेखनीय है कि, महावितरण की विद्युत आपूर्ति व्यवस्थाएं सार्वजनिक स्थानों पर है. जिसमें विद्युतवाहिनी सहित रोहित्र व फिडर पिलर आदि का समावेश रहता है. जिनसे आतिशबाजी करते समय सुरक्षित दूरी रखा जाना बेहद जरुरी है. पटाखों की आतिशबाजी करते समय सार्वजनिक विद्युत व्यवस्था के लिए आग से खतरा उत्पन्न न हो, इस बात का ध्यान रखा जाना चाहिए. साथ ही विद्युतवाहिनियों से स्पर्श न हो और किसी भी तरह का कोई खतरा पैदा न हो. इस बात को ध्यान में रखते हुए रॉकेट जैसे पटाखों को विद्युतवाहिनियों के नीचे नहीं चला जाना चाहिए. बल्कि किसी खुले स्थान पर जाकर आतिशबाजी की जानी चाहिए. इसके अलावा विद्युत यंत्रणा के आसपास आग लगने, किसी भी तरह का कोई खतरा निर्माण होने या विद्युत आपूर्ति खंडित होने पर महावितरण के कॉल सेंटर से 1800-212-3435 या 1800-233-3435 अथवा 1912 इस टोल फ्री क्रमांक से संपर्क साधा जाना चाहिए.
इसके साथ ही महावितरण द्वारा यह भी कहा गया है कि, घर अथवा इमारत पर रोशनाई हेतु लगाई जाने वाली लाईटींग और सीरिज बेहतरीन गुणवत्ता की रहने की ओर ध्यान दिया जाना चाहिए. क्योंकि यदि विद्युत लाईटींग व सीरिज की गुणवत्ता बेहतरीन नहीं रहती है, तो उसके वायर, लाइट व सॉकेट से जान के लिए खतरा पैदा हो सकता है. इसके साथ ही घर अथवा इमारत का अरथिंग का कनेक्शन भी ठीक रहने की पडताल की जानी चाहिए.
* स्पार्किंग होकर आग लगने की संभावना
आकाश दीये या विद्युत सीरिज के लिए अक्सर लोगों द्वारा थ्री पीन का प्रयोग करने की बजाय वायरों को सीधे प्लग के छेद में माचिस की तिलियों के सहारे खोसा जाता है. जिसके चलते कई बार प्लग में स्पार्किंग हेाकर आग लगने की संभावना होती है. अत: हमेशा अच्छी गुणवत्ता वाली थ्री पीन का प्रयोग किया जाना चाहिए. इसके अलावा लोहे की जाली, लोहे की सीढी व लोहे से बनी वस्तुओं से विद्युत लाईटींग का आकाश दीये की वायर को दूर रखा जाना चाहिए.
* यह सावधानी जरुरी
घर से बाहर आकाश दीया लगाते समय टूटे हुए वायर का प्रयोग करना टाला जाना चाहिए. साथ ही टूटी हुई वायर को जोडते समय बेहतरीन गुणवत्ता वाली इन्सूलेशन टेप से उसे सुरक्षित किया जाना चाहिए. इसके अलावा घरेलू उपकरणों सहित विद्युत लाइटींग व सीरिज से सुरक्षित दूरी पर तेल व बत्ती वाले दीये लगाये जाने चाहिए. साथ ही विद्युत सॉकेट पर कोई अतिरिक्त भार भी नहीं डाला जाना चाहिए, ऐसा भी महावितरण द्वारा बताया गया है.