धारणी-/ दि. 7 जिले में कुछ दिनों से जारी अंतर धर्मिय विवाह को लेकर जारी चर्चा के बीच मंगलवार को सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने धारणी पहुंचकर पीडित परिजन अधिकारियों से चर्चा की. उसके बाद दोनों समुदाय के लोगों से बातचीत कर आगे ऐसी कोई भी वारदात ना हो इसके लिए सतर्क रहने को कहा. जिससे शहर का वातावरण अच्छा बना रहे. विशेष इस प्रकरण को गंभीरता से लेकर उजागर किया था.
कार्यकर्ताओं से की समीक्षा
डॉ. बोंडे ने दौरे में सबसे पहले हरगोविंद छात्रावास में भाजप कार्यकर्ता के साथ विस्तृत चर्चा की. इस समय तहसील अध्यक्ष हिरालाल मावस्कर, शहराध्यक्ष सुशील गुप्ता, शाम गंगाराडे, बजरंग दल व विहिप कार्यकर्ता उपस्थित थे. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पत्रक से संबंधित जानकारी डॉ. बोंडे को दी. महाविद्यालय व स्कूली छात्राओं को प्रबोधन करने की विनती की. इस तरह पीडिता के घर को भेंट देकर परिजनों से चर्चा की.
कई प्रमुख विषय पर की गई चर्चा
तहसीलदार प्रदीप शेंडे, गुट विकास अधिकारी महेश पाटिल, थानेदार सुरेन्द्र बेलखेडे ने विभिन्न योजना के विषय में डॉ. बोंडे ने चर्चा कर मार्गदर्शन किया. विशेष समुदाय के हाजी फहीम सेठ, सलीम खान तथा अल्ताफ डोसाणी के साथ डॉ. बोंडे ने करीबन आधा घंटा चर्चा की. दोनों समुदाय के प्रमुख लोगों को अपने-अपने समुदाय के युवको का प्रबोधन करने की सूचना दी. इस समय आप्पा पाटिल, गौरव आकोडे, आशीष शर्मा, अमोल सेंदाने, सुरेन्द्र बुंदेल, प्रमोद जोशी, क्षमा चौकसे, विक्की नवलाखे,मांजरेवार, रमेश मावस्कर, संगीता खार्वे, लखपति खार्वे, गोपाल राठौड, रायपुरे, जय नवलाखे, सिध्दार्थ आकोडे, सदाशिव खडके, शिवा आकोडे, डॉ. पांडे उपस्थित थे. जिसके बाद डॉ. बोंडे मध्यप्रदेश की ओर रवाना हुए