‘पप्पू हो या बंटी, संसद में नहीं चलेगी नौटंकी’
उपराष्ट्रपति के अपमान पर भाजपा का प्रदर्शन
* इर्विन चौक पर लगाए नारे, लहराये प्ले कार्ड्स
अमरावती/दि.21 – भारतीय जनता पार्टी शहर जिला द्वारा आज अध्यक्ष तथा विधायचक प्रवीण पोटे पाटिल की अध्यक्षता में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड के अपमान के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया गया. महिला अध्यक्षा गंगा खारकर एवं युवा मोर्चा अध्यक्ष कौशिक अग्रवाल के नेतृत्व में सैकडों पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता इस प्रदर्शन में सहभागी हुए. जोरदार नारे बुलंद किये गये. जिसमें ‘पप्पू हो या बंटी, संसद में नहीं चलेगी नौटंकी’ यह नारा सभी को अपनी ओर आकृष्ट कर गया. उल्लेखनीय है कि, भाजपा ने आज देशव्यापी प्रदर्शन रखा है. अकोला से भी भाजपा द्वारा ऐसे प्रदर्शन के समाचार है.
प्रदर्शन में आंदोलन में सर्वश्री विवेक कलोती, सतीश करेसिया अनिता राज, लखन राज, महीला मोर्चा महासचिव छाया अंबाडकर, लविना हर्षे, शितल वाघमारे, पूर्व उपमहापौर संध्या टिकले, कुसुम साहू, महाराष्ट्र प्रदेश उपाध्यक्ष लता देशमुख, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य, रश्मी नावंदर, युवा मोर्चा सचिव महाराष्ट्र प्रदेश हरिश साऊरकर, प्रविण रूद्रकार, उपाध्यक्ष सुधीर बोपुलकर, किसान मोर्चा अध्यक्ष मिलिंद बांबल, मंडल अध्यक्ष मनिष चौबे, श्रीकांत धानोरकर, राजेश साहू, राजू कूरील, उपाध्यक्ष रिता मोकलकर, निता राऊत, राधिका जोशी, वंदना हरणे, रेखा भुतडा, मीना पवार, अरूंधती वालकटे, वंदना मडगे, सपना काडंलकर, गीता सावरकर, सोनाली करेसिया, वैशाली प्रधान, मेघा हिगांसपुर, सविता ठाकरे, सविता भागवत, अलका सरदार, माला दलवी, श्रद्धा गहलोद, रेखा शेंद्रे, गंगाताई अंभोरे, जया माहोरे, कल्पना भेसे, सतनाम कौर हुड्डा, माया कांबले, आशा चावला, पदमा खेडकर, प्रसिद्धी प्रमुख किरण देशपांडे सहित बडी संख्या में कार्यकर्ता, पदाधिकारी शामिल हुए.