अमरावती

कांग्रेस की डिजीटल मेंमबरशिप हेतु तैयार रहें कार्यकर्ता

बबलू शेखावत का प्रतिपादन

* मनपा क्षेत्र में होंगे करीब 550 बूथ
अमरावती/ दि.11– आगामी मनपा चुनाव के संदर्भ में अमरावती शहर जिला कांग्रेस कमिटी कार्यालय, चौबलवाडा में 10 जनवरी को पूर्व पालकमंत्री डॉ. सुनील देशमुख, शहर जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष बबलू शेखावत, पूर्व महापौर व नगरसेवक विलास इंगोले, महाराष्ट्र प्रदेश कांगे्रस कमिटी के महासचिव किशोर बोरकर की प्रमुख उपस्थिति में बैठक आयोजित की गई.
बैठक में अमरावती शहर में बूथ कमिटी तथा डिजीटल मेंमबरशिप पंजीयन अभियान युुद्धस्तर पर शुरु करने की बात पर चर्चा की गई. इस समय पूर्व पालकमंत्री डॉ. सुनील देशमुख ने उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों से आवाहन किया कि अगर अमरावती मनपा में कांग्रेस का झंडा लहराना हो तो हमें ग्रासरुट्स से कार्य करना होगा. मनपा क्षेत्र में करीब 550 बूथ हाेंंगे, हमें ऊपर से नीचे तक एक पीरामीड तैयार कर एक टीम बनाकर काम करना होगा. उन्होंने आगे बताया कि, आगामी 15-20 दिनों में बुथ कमिटी तथा डिजिटल मेंंबरशीप अभियान पूर्ण करने का हमें संकल्प करना चाहिये. उन्होंने अमरावती शहर के कांग्रेस पक्ष के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से आवाहन किया कि, प्रत्येक कार्यकर्ता डिजिटल मेंबरशीप व बूथ कमिटी के कार्य में अपना शत प्रतिशत योगदान देकर कार्य पूर्ण करे. उपरोक्त अभियान का ब्यौरा खुद प्रांत अध्यक्ष नाना पटोले लेंगे, ऐसा डॉ. सुनील देशमुख तथा बबलू शेखावत ने कहा है. पूर्व महापौर विलास इंगोले हरिभाउ मोहोड, अंजली ठाकरे ने भी बहुमूल्य मार्गदर्शन किया.
* अभियान हेतु 4 पदाधिकारियों की कमेटी नियुक्त
बैठक में डिजिटल मेंबरशीप पंजीयन अभियान के लिए 4 पदाधिकारियों की कमेटी नियुक्त की गई. जिसमें संजय वाघ, सलीमभाई मीरावाले, विनोद मोदी, नसीम खान, पप्पू शेवतकर, हरिभाऊ मोहोड, राजा बांगडे, सादिक शाह, श्याम प्रजापति, अमोल ठाकरे, नीलेश ठाकरेे, नीलेश कुहे, श्रीकांत नागरिक, राजेश चव्हाण, शाहीन शाह, अकरम देशमुख तन्मय मोहोड, संजय पमनानी, दीपक सिंह सजूला, प्रकाश पहुरकर, मनोज मिश्रा, सुजल इंगले बडनेरा, सुरेश रतावा, अतुल कालबेंडे उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button