अमरावतीमहाराष्ट्र

वर्तमान शैक्षणिक चुनौतियों के लिए तैयार रहें

पूर्व मंत्री वसुधा देशमुख का कथन

* स्व. देशमुख महाविद्यालय में कार्यशाला का उद्घाटन
चांदूर बाजार/दि.23– आधुनिक तकनीक और बदलती शिक्षा नीति को जोडकर सभी शालाओं, महाविद्यालयों को आगे बढने की आवश्यकता है. इसके साथ ही संत गाडगे महाराज के दिए गये स्वच्छता के साथ दशसूत्री पर अमल किए जाने की पवित्र जिम्मेदारी भी शिक्षकों और अन्य समूह की है. तो ही छात्रों का भविष्य उज्वल रहेगा. आज का विद्यार्थी कल का सुज्ञान नागरिक है. इसलिए इन विचारों को प्रत्यक्ष में कृति में उतारना होगा. ऐसा करने पर ही देश को सक्षम मानवसंसाधन उपलब्ध होगा. सभी को वर्तमान शैक्षणिक चुनौतियों के लिए तैयार रहना होगा, यह बात पीपल्स वेलफेयर सोसायटी व श्रमसाफल्य फाउंडेशन अध्यक्षा तथा पूर्व राज्य मंत्री वसुधा देशमुख ने कही.
कै.ना.अ.देशमुख महाविद्यालय में आयोजित प्राचार्य, मुख्याध्यापक और लिपिकों की दो दिवसीय कार्यशाला के उद्घाटन अवसर पर वे बोल रही थी. प्रस्तावना प्रशासकीय संचालक प्राचार्य जीवनराव देशमुख ने रखी. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में कार्यकारिणी सदस्य प्रकाश देशमुख, स्वप्नील उपाख्य भाई देशमुख, राजवीर देशमुख उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन प्रा. डॉ.विनय वसुले ने किया. आभार प्रा. डॉ.अजय खडसे ने माना.

Back to top button