अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

चिखलदरा में रीछ द्बारा हमला, आदिवासी गंभीर

भीडभाड वाले क्षेत्र में शनिवार रात की घटना

चिखलदरा/दि.8- बारिश का सीजन लगते ही विदर्भ के नंदनवन चिखलदरा में जहां सैलानियों की संख्या बढ रही है. वहीं शनिवार रात गहमागहमी से भरपूर क्षेत्र में शासकीय गार्डन के पास भालू के हमले में एक व्यक्ति बुरी तरह जख्मी हो गया. उनका नाम बिरजू कासदेकर (55, मरियमपुर) हैं. उन्हें अमरावती अस्पताल भेजा गया. जहां से हालत नाजुक होने से रविवार सुबह नागपुर के अस्पताल में रेफर किए जाने की जानकारी मिल रही हैं.
बताया गया कि भालू ने जिस क्षेत्र में आदिवासी बिरजू पर हमला किया वह क्षेत्र गार्डन के पास हैं और वहां होटल एवं ढाबे हैं. फिर भी भालू का वहां आना और आदिवासी पर हमला करने की घटना होने से वन विभाग सतर्क हो गया है.
इस बीच बताया गया कि बिरजू ने भालू के हमले से न घबराते हुए उसके साथ बचाव में लडाई की. भालू ने बिरजू की छाती, पेट और सिर पर वार किए एवं दांतों से हमला किया. वह गंभीर घायल हुआ. ग्रामीण अस्पताल में प्रथमोपचार के बाद अमरावती इर्विन रेफर किया गया.

 

Back to top button