अमरावतीमुख्य समाचार

वन मजदूर पर भालू का हमला

रानपीसा रेंज की घटना

परतवाड़ा/दि.३– यहां से ९० किमी दूरी पर आनेवाले धारणी तहसील के रानपीसा रेंज में कार्यरत रहनेवाले वन मजदूर लक्ष्मण मनान सेलेकर पर शनिवार की सुबह ८ बजे के करीब भालू ने हमला कर दिया. भालू के हमले में लक्ष्मण सेलेकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
इस घटना की जानकारी विधायक के निकटतम रहनेवाले पूर्व जिला परिषद सदस्य श्रीपाल पाल को मिलने पर उन्होंने तत्काल घटनास्थल पहुंचकर वन मजदूर को प्राथमिक उपचार के लिए धारणी अस्पताल में लाया. लेकिन हालात चिंताजनक होने से धारणी अस्पताल के चिकित्सकों ने वनमजदूर को जिला सामान्य अस्पताल अमरावती में रेफर किया. इस घटना की जानकारी विधायक राजकुमार पटेल को दी गई. विधायक ने घटना पर दुख जताया.

Back to top button