अमरावती

काकरमल शिवार में पति-पत्नी पर भालू का हमला

धारणी उपजिला अस्पताल में दंपति पर उपचार जारी

* एक माह में दूसरी घटना
धारणी/दि.27 – काकरमल शिवार में काम कर रहे पति-पत्नी पर भालू ने हमला कर दिया. इस हमले में जख्मी हुए दंपति को धारणी के उपजिला अस्पताल में भर्ती किया गया है, उन पर उपचार जारी है. एक माह के भीतर दूसरी घटना घटित होने से परिसर में दहशत का वातावरण निर्माण हो गया है.
जानकारी के मुताबिक भालू के हमले में घायल दंपति के नाम राजाराम बेठेकर (50) और उसकी पत्नी सोनकली बेठेकर (45) है. बताया जाता है कि काकरमल ग्राम निवासी नंदलाल व उसकी पत्नी सोनकली दोनों अपने खेत में काम कर रहे थे. उस समय अचानक भालू ने उन पर हमला कर दिया. हमले के समय नंदलाल और उसकी पत्नी ने भालू का प्रतिकार किया, लेकिन भालू ने नंदलाल के पैर को नोंच खाया. सोनकली अपने पति नंदलाल को बचाने के लिए गई तब भालू ने उस पर भी हमला कर उसे घायल कर दिया. आखिरकार किसी प्रकार नंदलाल और सोनकली भालू के चंगुल से छुटकर भागने में सफल हुए. घटना की जानकारी मिलते ही धारणी के वनपरिक्षेत्र अधिकारी पुष्पा सातरकर ने वनविभाग के दल को घटनास्थल पर भेजा. पश्चात नंदलाल और उसकी पत्नी सोनकली को धारणी के उपजिला अस्पताल में भेजा गया. उन पर उचार जारी है. वनपरिक्षेत्र अधिकारी पुष्पा सातरकर, वनपाल स्मिता वाहने, गार्ड धांडे, एस.एच. मेटकर, एम. पटेल और संदीप ताटे के दल ने उपजिला अस्पताल पहुंचकर जख्मी दंपति से मुलाकात कर उनसे पूछताछ की. गत 11 दिसंबर को धूलघाट रेलवे वनपरिक्षेत्र में रुमलसिंग राठ्या पर भी भालू ने हमला कर दिया था. एक माह में घटित इस दूसरी घटना के तहत परिसर में दहशत व्याप्त है.

Related Articles

Back to top button