खोपनार में चरवाहे पर भालू का हमला
अमरावती /दि.2- मेलघाट स्थित खोपनार खेत परिसर में पालतू मवेशियों को चराई हेतु लेकर गए चरवाहे पर अचानक ही भालू ने हमला कर दिया. इस हमले में चरवाह बुरी तरह से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए जिला सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया. यह घटना गुरुवार 31 अगस्त की दोपहर घटित हुई.
जानकारी के मुताबिक खोपनार निवासी जगदीश भागीलाल धुर्वे (30) नामक चरवाह हमेशा ही तरह गुरुवार की सुबह गांव के पास स्थित जंगल परिसर में मवेशियों को चराने हेतु गया था और मवेशियों को चराई के लिए छोडकर वह एक स्थान पर बैठा हुआ था. तभी अचानक एक भालू ने उस पर हमला कर दिया. इस समय बुरी तरह से घायल हुए जगदीश धुर्वे की चिखपुकार सुनकर आसपास स्थित लोग तुरंत उसकी ओर दौडे. जिसके बाद भालू जंगल में भाग गया. पश्चात जगदीश धुर्वे को इलाज के लिए धारणी के उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिसे वहां से जिला सामान्य अस्पताल में रेफर किया गया.