अमरावती

चरवाहे पर भालू ने किया हमला

चिखलदरा/दि.2– खेत में जानवर चराते समय अचानक ही दो शावकों सहित भालू सामने आ जाने पर चरवाहा युवक जान बचान के लिए पेड पर चढकर छिप गया. लेकिन मादा भालू भी उसके पीछे-पीछे पेड पर चढी और उसके पैर को नीचे खींचकर काटने का प्रयास करने लगी. इस समय अपनी जान बचाने के लिए चरवाहे ने भालू को लात मारी. जिससे चिढकर भालू ने और तेज हमला किया. इसकी वजह से उक्त युवक पेड से नीचे गिर पडा, तो भालू ने उसके पैर और नाक को नोच डाला. इस समय आसपास मौजूद लोगों की चिख-पुकार सुनकर मादा भालू अपने दोनो शावकों सहित मौके से भाग निकली. पश्चात रमेश चिन्नू धिकार (22, बिबा) नामक घायल चरवाहे को इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया.
उल्लेखनीय है कि, चिखलदरा व जारिदा परिसर के आसपास स्थित जंगल में भालूयों का प्रमाण काफी अधिक है और कई बार मादा भालू अपने शावकों के साथ पानी अथवा शिकार की तलाश में रिहायशी इलाकों व खेत खलिहानों की ओर आ जाती है. जिसके चलते इन दिनों खेतों में काम करने वाले और सडकों से गुजरने वाले लोगों पर भालू द्बारा हमला किए जाने के मामले बढ गए है.

Related Articles

Back to top button