अमरावती

ट्रेन की चपेट में आने से भालू की मौत

दूसरे की तलाश शुरु, वरुड तहसील की घटना

वरुड/दि.16– तहसील के बेनोडा, उमरखेड खेत शिवार में दो भालूओं के पदमार्क दिखाई दिए हैं. इसमें से एक भालू की शनिवार को तडके 4 बजे जानेवाली ट्रेन की चपेट में आने से मृत्यु हो गई. वरुड तहसील में वन्यजीव का संचार शुरु होने से किसानों में दहशत का वातावरण निर्माण हो गया है. दूसरे भालू की तलाश वन विभाग की तरफ से की जा रही है.
रेल पटरी पर एक किसान को भालू मृतावस्था में दिखाई दिया. वनपरिक्षेत्र अधिकारी सुहास चव्हाण ने घटनास्थल पहुंचकर परिसर का जायजा किया. दो भालूओं के पदमार्क दिखाई देने से एक ओर भालू परिसर में रहने की बात स्पष्ट हुई है. सतपुडा पहाडियों के जंगल से यह दोनो भालू गांव की तरफ आने की चर्चा है.

* तत्काल दें सूचना
परिसर में कहीं भी भालू अथवा अन्य वन्यप्राणी के पगमार्क दिखाई देने पर तत्काल वन विभाग को इसकी सूचना दें. वन्यप्राणी को किसी भी तरह का नुकसान न पहुंचाने का आहवान आरएफओ सुहास चव्हाण ने किया है.

Related Articles

Back to top button