करंट से भालू की मौत, एक गिरफ्तार
मेलघाट/दि.15- मेलघाट बाघ प्रकल्प के अधिकारियों ने सिपना वन्य जीव विभाग अंतर्गत जारिदा में एक भालू की करंट से मौत के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. यह भालू 10 नवंबर को 318 नंबर क्षेत्र में दक्षिण् जारिदा में मृत पाया गया था. अधिकारियों ने वन्य जीव संरक्षण कानून 1972 अंतर्गत अपराध दर्ज कर जांच शुरु की. गुप्तचर की जानकारी पर वन अधिकारियों ने आरोपी मंगल बाबूलाल जामुनकर (46) को हिरासत में लिया. जामुनकर ने अपने खेत को जंगली पशुओं से बचाने के लिए बाड में करंट प्रवाहित किया था जिसकी चपेट में आकर भालू की मृत्यु हो गई. आरोपी मंगल को अचलपुर के प्रथम श्रेणी न्यायाधीश के सामने प्रस्तुत किया गया. उसे 16 नवंबर तक वन विभाग की हिरासत में रखने के आदेश दिए गए हैं. मुख्य वन संरक्षक जयोती बनर्जी, उपवनरसंक्षक दिव्या भारती एन., कमलेश पाटील, जारिदा के प्रादेशिक वन अधिकारी सुशांत काले, मेलघाट सायबर सेल के आकाश सारडा और अन्य आगे तहकीकात कर रहे हैं. इस मामले में कोई ओर तो लिंक नहीं, इस बात की खोजबीन की जा रही हैं.