अमरावतीमहाराष्ट्र

धारणी में मांडवा रोड परिसर में दिखा भालू

दो कुत्तो पर हमले का किया प्रयास, नागरिकों में दहशत

* वन विभाग आरएफओ सातनकर पहुंची घटनास्थल पर
धारणी /दि. 24– कल गुरुवार की शाम धारणी में मांडवा रोड परिसर में एक भालू घूस आया और उसने दो कुत्तो पर हमला करने का प्रयास किया. जिससे नागरिकों में दहशत व्याप्त है. घटना की जानकारी मिलते ही आरएफओ सातनकर अपनी टीम के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और वन विभाग द्वारा भालू की युद्धस्तर पर खोज मुहिम शुरु की.
प्राप्त जानकारी के अनुसार धारणी मांडवा रोड परिसर में कल गुरुवार की शाम के समय लोग हमेशा की तरह अपने-अपने काम में व्यस्त थे. ऐसे में अचानक परिसर की खुली जगह में भालू ने आकर दो आवारा कुत्तो पर हमला कर दिया. वहां खडे कुछ नागरिक यह देखकर भाग खडे हुए. भालू का आने का पता चलते ही नागरिकों में दहशत मच गई. लोगों ने अपने-अपने बच्चों को लेकर घर में अपनेआप को बंद कर लिया. जब इस बात की जानकारी वन विभाग की आरएफओ सातनकर को मिली, वह अपनी टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंची. वन विभाग की टीम द्वारा सभी आवश्यक साधन सामग्री सहित भालू की खोज शुरु कर दी. मीडिया द्वारा जब आरएफओ सातनकर से पूछा गया तब उन्होंने बताया कि, कुछ नागरिकों ने भालू दिखाई देने की बात कही है. हमने भालू की खोज शुरु कर दी है, किंतु अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया, मिलने पर भालू को सुरक्षित जंगल में छोड दिया जाएगा.

Back to top button