अमरावतीमहाराष्ट्र
शराब के लिए पैसे न देने पर पत्नी के साथ मारपीट
येवदा थाना क्षेत्र के पिंपलोद ग्राम की घटना

अमरावती /दि.26– शराब के लिए पैसे न देने पर एक 39 वर्षीय युवक ने अपनी पत्नी पर दराती से हमला कर उसे घायल कर दिया. यह घटना दर्यापुर तहसील में आने वाले येवदा थाना क्षेत्र के पिंपलोद ग्राम में घटित हुई.
जानकारी के मुताबिक पिंपलोद ग्राम निवासी राहुल देवीदास सोलंके (39) नामक युवक ने 25 मार्च को दोपहर में 1.15 बजे के दौरान घर पहुंचकर खाना बना रही अपनी पत्नी से 200 रुपए शराब पीने के लिए मांगे. पत्नी के इंकार करने पर राहुल ने उसके साथ गालीगलौज कर जान से मारने की धमकी देने लगा और प्रांगण में रखी दराती उठाकर उसे मारने के लिए दौडा. छिनाझपटी में दराती महिला के हाथ पर लगने से वह घायल हो गई. शिकायत के आधार पर येवदा पुलिस ने आरोपी राहुल सोलंके के खिलाफ बीएनएस की धारा 118 (1), 352, 351 (2) (3) के तहत मामला दर्ज किया है.