अमरावतीमहाराष्ट्र

बीयर बार में डॉक्टर को पीटा

डान्स करने के विवाद में हुआ झगडा

अमरावती/दि.05– स्थानीय गाडगेनगर थाना क्षेत्र के बियाणी चौक स्थित एक बार में पीडीएमसी अस्पताल के वैद्यकीय अधिकारी को पीटने का मामला उजागर हुआ है. पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है.

जानकारी के मुताबिक मुलत: नांदेड के निवासी डॉ. अजय लवणकर इन दिनों पीडीएमसी अस्पताल में कार्यरत हैं. वे गत रोज दोपहर के वक्त बियाणी चौक स्थित लेविटेड नाइन फैमिली रेस्टॉरेंट एन्ड बार में गये थे. वहां डान्स करने की बात लेकर उनका कुछ युवकों के साथ विवाद हुआ. विवाद इतना बढ गया कि आरोपी अंकुश तिवारी ने उन्हें फायटर से मारकर लहुलुहान कर दिया. अंकुश के साथीदार मंगेश तायडे व मनीष महाजनकर ने भी लवणकर को लातोघुसो से पीटकर जान से मारने की धमकी दी. जख्मी अजय लवणकर ने तत्काल गाडगेनगर थाने पहुंचकर शिकायत की. पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ धारा 324, 504, 506, 34 के तहत अपराध दर्ज किया

Back to top button