अमरावती

मामूली कारण से पत्नी को सराटे से पीटा

आंचल विहार परिसर की घटना

अमरावती/दि.11– मामूली कारण पर से पत्नी को सराटे से पीटकर गंभीर रुप से घायल करने की घटना शनिवार को आंचल विहार परिसर में घटी. इस प्रकरण में महिला की शिकायत पर पुलिस ने अरविंद अर्जुन पांडे (45) के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

जानकारी के मुताबिक शनिवार की शाम अरविंद घर पहुंचा, तब घरेलू कारण पर से पत्नी के साथ विवाद हो गया. संतप्त होकर उसने सराटा हाथ में लेकर घर के सामान की तोडफोड शुरु कर दी. पत्नी मध्यस्थी करने गई, तब उसने पत्नी को भी सराटे से पीटकर घायल कर दिया. जख्मी महिला इसी अवस्था में घर के बाहर निकली और चैनल गेट बंद कर डायल 112 को फोन किया. पुलिस का दल घटनास्थल तत्काल पहुंचा और जख्मी महिला को जिला अस्पताल में भर्ती किया. खोलापुरी गेट पुलिस में शिकायत दर्ज होते ही आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.

Back to top button