टोने टोटके का आरोप लगाकर मारपीट

चांदूर बाजार/दि.9– आसेगांव पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत राजनापूर्णा गांव में श्रीकृष्ण रानराव पारिसे (54) पर टोना टोटका करने का आरोप लगाकर 7 लोगों ने उसके साथ जमकर मारपीट की. जिससे श्रीकृष्ण पारिसे गंभीर रुप से घायल हुआ.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक राजना पूर्णा गांव में रहने वाले रामेश्वर गुलाब पारिसे की पत्नी विगत 16 मार्च को श्रीकृष्ण पारिसे के बेटे के साथ मोटर साइकिल पर सवार होकर एक विवाह में शामिल होने जा रही थी. और मोटर साइकिल से गिरकर गंभीर रुप से घायल हो गई थी. जिसका इलाज के दौरान 30 मार्च को निधन हो गया था. ऐसे में 30 मार्च की रात श्रीकृष्ण पारिसे अपनी उस रिश्तेदार महिला के घर पर पहुंचे, तो रामेश्वर पारिसे के भतीजे प्रथमेश पारिसे ने वहां मौजूद लोगों को यह कहते हुए उकसाया कि, श्रीकृष्ण पारिसे द्वारा किये गये टोने टोटके की वजह से उसकी बडी काकी की मौत हुई है. यह सुनते ही कृष्ण नांदणे (40, सावलापुर), रामेश्वर पारिसे (55), प्रथमेश पारिसे, गोवर्धन पारिसे, विपिन पारिसे, सुधीर पारिसे व प्रदीप पारिसे (34, सभी राजना पूर्णा निवासी) ने श्रीकृष्ण पारिसे के साथ लातघुसों से पिटाई की. जिससे श्रीकृष्ण पारिसे के पेट, पीट व सिर पर गंभीर चोटे आयी.