अमरावतीमहाराष्ट्र

खेत में भेड ले जाने पर लाठी से मारपीठ

अमरावती /दि.3– शिरखेड थाना क्षेत्र के काटपुर ग्राम के एक खेत में अपने भेड चराने ले गये भेडपाल को लाठी से पीटकर घायल कर दिया. साथ ही उसका मोबाइल भी तोड दिया. पुलिस ने आरोपी जितेंद्र मधुकर धनाडे (38) के खिलाफ मामला दर्ज किया है. मारपीट में जख्मी भेडपाल का नाम विकास बालू कोकरे (19) है.
जानकारी के मुताबिक विकास और आरोपी जीतेंद्र दोनों भेडपाल है. बुधवार 2 अप्रैल को दोपहर 4 बजे के दौरान अंबाडा ग्राम निवासी विकास कोकरे अपने भेड लेकर काटपूर ग्राम के उमेश काले के खेत में गया था. उसी समय शिरखेड निवासी जितेंद्र धनाडे भी अपने भेड लेकर उसी खेत में पहुंचा. जितेंद्र ने विकास से कहा कि, उसने यह खेत भेडों की चराई के लिए लिया है. पश्चात विकास के साथ गालीगलौज कर उसे लाठी से पिटने लगा. इस मारपीट में विकास घायल हो गया और उसका मोबाइल भी टूट गया. शिकायत के आधार पर शिरखेड पुलिस ने आरोपी जितेंद्र धनाडे के खिलाफ 118 (1), 324 (2) (6), 352, 351 (3) के तहत मामला दर्ज किया है.

Back to top button