शिवाजी महाराज अश्वारूढ पुतला परिसर का सौंदर्यीकरण व लोकार्पण
विधायक प्रताप अडसड उपलब्ध करवाया 40 लाख फंड

चांदूर रेल्वे/दि.19-शिवाजी नगर स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज अश्वारूढ पुतला व परिसर का 40 लक्ष रुपए की निधि से सौंदर्यीकरण किया गया. जिसमें भव्य दिव्य शिवनेरी किले का रूप देते हुए सौंदर्यकरण किया गया. जिसका लोकार्पण समारोह 16 मार्च को शाम 5 बजे विधायक प्रताप अडसड के हाथों किया गया. इस अवसर पर भाजपा तहसील अध्यक्ष तथा शहर और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे.
चांदूर रेल्वे शहर में शिवाजी नगर मुख्य चौराहे पर अश्व आरूढ़ छत्रपति शिवाजी महाराज का पुतला था, जिसके लिए विधायक प्रताप अडसड ने महाराष्ट्र से सरकार से वैशिष्ट्य पूर्ण 40 लक्ष निधी उपलब्ध करवाकर यहां शिवनेरी किला तथा मुख व्दार मावले ऐसा भव्य दिव्य नेत्र दिपक सौंदर्यीकरण किया गया. जिसका लोकार्पण समारोह रविवार 16 मार्च शाम 5 बजे विधायक प्रताप अडसड, लोक निर्माण अधिकारी मनिषा खरय्या, शिल्पकार शंभू फरायबर आर्ट संचालन अनुप पोहेकर के हाथों किया. इस समय भाजपा तहसील बबन गावड़े, अध्यक्ष बंडू भुते मंच पर अतिथि के रूप में उपस्थित थे. इस कार्यक्रम का संचालन विजय मिसाल ने किया. इस अवसर पर पप्पू भालेराव, स्वाती मेटे, अजय हजारे, गोलू यादव, प्राविण्य देशमुख, सूरज चौधरी, विनय कडू, नंदा वाधवानी, गजानन यादव, गोपी यादव, गजानन ठाकरे, बच्चू वानरे, राजू पांडे, निशिकांत देशमुख, रवींद्र उपाध्याय, अमोल देशमुख, अपर्णा जगताप, सविता ठाकरे, डॉ.सुषमा खंडार, सुरेखा तांडेकर, विलास ताडेकर और बड़ी संख्या में शिवाजी नगर के नागरिक उपस्थित थे.