अमरावती/ दि.25 – अमरावती मनपा व्दारा माझी वसुंधरा अभियान अंतर्गत शहर के विविध क्षेत्रों में पर्यावरण विषयक कार्यक्रम को बढावा मिले, इस दृष्टि से अधिक से अधिक पेड लगाए जाए और चौक-चौराहो का सौंदर्यीकरण किया जाए. इस उद्देश्य को लेकर पीडीएमसी प्रभाग की पूर्व नगरसेविका तथा भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश सचिव सुरेखा लुंगारे ने प्रस्ताव दिया था. जिसमें उनके प्रस्ताव को मंजूर कर पीडीएमसी प्रभाग में स्थित आरटीओ चौक, वेलकम पाइंट, गर्ल्स हाईस्कूल चौक का सौंदर्यीकरण किया गया.
पूर्व नगरसेविका सुरेखा लुंगारे व उनकी टीम ने सौंदर्यीकरण का जायजा लिया. इस अवसर पर सुरेखा लुंगारे ने कहा कि, बढते प्रदूषण को रोकने व पृथ्वी के सरंक्षण की जिम्मेदारी सभी की है और यह जवाबदारी सभी को स्मरण करवाना विश्व वसुंधरा दिवस का मुख्य उद्देश्य है. नैसर्गिक संपदा का और साधन का अधिक इस्तेमाल किए जाने पर व प्रदूषण की वजह से पृथ्वी का रास हो रहा है. ऐसा ही शरु रहा तो, मानव जीवन में अंधकार छा जाएगा. जिसमें पर्यावरण संतुलन बनाए रखना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है. इस समय दिव्या डूकरे, माला दलवी, अनिता पाटिल, विद्या देशमुख, मीना बोबडे, किरण बोबडे, सारिका चौधरी, सुवर्णा खोडे, आरती पाचपोर, सविता गुल्हाने, उज्वला बोबडे, स्वाती रेंगे, चंदा क्षिरसागर, संगीता सुने, सरोज रेगे, श्वेता रेगे उपस्थित थे.