बडनेरा रेलवे स्टेशन परिसर का जोर शोर से चल रहा सौंदर्यीकरण का काम
दोनों तरफ के प्रवेश द्वार का कांक्रीटीकरण पूर्ण
* जल्द नए पार्किंग स्थल का शेड होगा खडा
* बुकिंग कार्यालय का भी काम युद्धस्तर पर जारी
अमरावती/दि. 1 – अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बडनेरा रेलवे स्टेशन का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है. इस योजना के तहत वर्तमान में काम युद्धस्तर पर चल रहा है. बडनेरा शहर के नई बस्ती परिसर के रेलवे स्टेशन की तरफ जानेवाले दोनों मार्गो के प्रवेश द्वार का निर्माण कर काँक्रीटीकरण का काम पूर्ण हो गया है. बुकिंग कार्यालय का काम भी युद्धस्तर पर जारी है. नए पार्किंग स्थल का शेड खडा होते ही पुराने पार्किंग स्थल को तोड दिया जाएगा.
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देशभर के 1309 रेलवे स्टेशनो को शामिल किया गया है. इन सभी रेलवे स्टेशनो का कायाकल्प किया जानेवाला है. पहले चरण में रेल मंत्रालय द्वारा फरवरी 2023 में 508 रेलवे स्टेशनो का समावेश किया गया था. इसमें बडनेरा रेलवे स्टेशन का सौंदर्यीकरण भी शामिल था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों 6 अगस्त 2023 को ऑनलाईन इन सभी रेलवे स्टेशनो का भूमिपूजन किया गया था. पश्चात तत्काल निविदा प्रक्रिया पूर्ण कर सौंदर्यीकरण की शुरुआत की गई. शुरुआत में जुनी बस्ती और नई बस्ती के प्रवेशद्वार की तरफ से सौंदर्यीकरण का काम शुरु किया गया. वर्तमान में बडनेरा नई बस्ती के दोनों प्रवेश द्वार का निर्माण कर दिया गया है, और काँक्रीटीकरण भी जोरशोर से जारी है. इस सौंदर्यीकरण में रेलवे स्टेशन को रीडेवलप किया जाना है. साथ ही स्टेशन आधुनिक बनाना, यात्रि सुविधाओं का विस्तार, यात्रियों का मॅनेजमेंट और बेहतर सिस्टम बनाया जाना है. इन सभी कामों विविध चरणो में पुरा किया जाएगा. बडनेरा रेलवे स्टेशन का विस्तार और सौंदर्यीकरण के लिए 39 करोड रुपए खर्च किए जानेवाले है. वर्तमान में बुकिंग कार्यालय की इमारत का निर्माण भी युद्धस्तर पर जारी है. बुकिंग कार्यालय और नए पार्किंग स्थल का शेड खडा होते ही पुराने पार्किंग स्थल और बुकिंग कार्यालय की इमारत को तोडकर संपूर्ण परिसर का काँक्रीटीकरण करने के साथ उद्यान का निर्माण किया जाएगा. साथही संपूर्ण रेलवे स्टेशन परिसर में भव्य रोषनाई की जाएगी.
क्या बदलाव होगे स्टेशन पर
इस योजना के तहत रेलवे स्टेशन के सभी प्लैटफार्म पर खाने-पिने के अच्छे स्टॉल लगाए जाएंगे. साथ ही हायजेनिक वेटिंग एरिया, रेस्ट रुम बनाए जानेवाले है. यात्रियों और ट्रेनो के आवागमन के लिए अलग-अलग पॉइंट बनाए जाएंगे. रेलवे परिसर के सभी रोड चौडे होगे और पर्याप्त पार्किंग सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. स्टेशन को बस, टैक्सी और ऑटोरिक्षा स्टँड से जोडा जाएगा. प्रकाश व्यवस्था भी आकर्षक की जाएगी. रेन वॉटर हार्वेस्टिंग और हरियाली के इंतजाम भी किए जाएंगे. इसके अलावा भी कई तरह की सुविधाएं रेलवे स्टेशन पर उपलब्ध रहेगी.
पुराने ब्रीज को तोडा गया
नागपुर विभाग के बल्लारशा में रेलवे स्टेशन का ब्रीड गिरने के बाद रेलवे विभाग ने पुराने सभी ब्रीज तोडना शुरु किया है. बडनेरा रेलवे स्टेशन पर नए ब्रीज का निर्माण होने के बाद बुकिंग कार्यालय के पास से प्लैटफार्म की तरफ जानेवाले पुराने ब्रीज को तोड दिया गया है. अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत सभी प्लैटफार्म से यात्रियों को आने और जाने के लिए लिफ्ट की सुविधा सहित स्वयंचलित सीढियों का भी निर्माण किया जा रहा है. साथ ही सभी प्लैटफार्म पर ‘कोटा’ पत्थर बिछाए जा रहे है. आगामी वर्ष तक बडनेरा रेलवे स्टेशन का चेहरा-मोहरा पुरी तरही बदला हुआ दिखाई देगा.