अमरावतीमहाराष्ट्र

वसु बारस पर गौरक्षण में सुंदर गौ पूजन

कई लोग उमडे पूजन हेतु

* हाथों से खिलाया चारा, गुड
अमरावती/दि.29– वसु बारस पर स्थानीय श्री गौरक्षण संस्था में आस्था और परंपरा अनुसार गौ पूजन का सुंदर आयोजन किया गया. बडी संख्या में गौ भक्त उमडे थे. जिन्होंने गाय और बछडे का पूजन कर उन्हें चारा, गुड और फल व अन्य खाद्य अर्पित किए. इस समय गौरक्षण संस्था के सचिव दीपक मंत्री, ब्रजलाल बियाणी शिक्षा संस्था के अध्यक्ष ओमप्रकाश लढ्ढा, प्रकाश काकाणी ने अपनी सहधर्मीनी के संग गौ पूजन किया. दीप पूजन कर दीपावली का प्रारंभ किया.
इस समय मनोहर मालपानी, वसंत कलंत्री, किशोर लाहोटी, प्रवीण चांडक, कमल सोनी, श्यामसुंदर खंडेलवाल और अन्य की उत्साहपूर्ण उपस्थिति रही. महिला श्रद्धालुओं ने न केवल पूजन किया बल्कि गौमाता को चूनरी, साडी भी ओढाई. बडी संख्या में संध्या समय भाविक गौरक्षण में उमडे और गौमाता को चारा व खाद्य अर्पित किया.
* डॉ. नीतेश ओझा आएंगे 9 को
राजीव दीक्षित के मानस पुत्र तथा सांगली के प्रसिद्ध नाडी वैद्य डॉ. नीतेश ओझा अगली 9 नवंबर को पधार रहे हैं. वे सबेरे 10 बजे गौरक्षण में विविध बीमारियों और उनके गौमाता आधारित सहज उपचार पर संबोधन करेंगे. गंभीर बीमारियों को लेकर परामर्श भी देंगे. लोग चाहे तो अपना नाम गौरक्षण में लिखा सकते हैैं, इस प्रकार का अनुरोध गौरक्षण संस्था ने किया है.

Related Articles

Back to top button