अमरावतीमहाराष्ट्र
कैथेड्रल चर्च में सुंदर सजावट और मीसा प्रार्थना
अमरावती – बडा दिन अर्थात क्रिसमस के त्यौहार पर यहां इर्विन चौक के पास स्थित कैथेड्रल गिरजा घर में आज सबेरे से ही उत्साह और उमंग का वातावरण देखा गया. विशेष प्रार्थना पश्चात ईसाई समाज के लोगों ने एक-दूसरे को बधाई दी. उस समय की चित्रमय झलकियां. चर्च को खूबसूरती से सजाया गया. उसी प्रकार नन्हे-मुन्ने बडे सजधजकर पधारे थे.