अमरावतीमहाराष्ट्र

वैष्णवों द्बारा सुंदर संगीत संध्या, सांस्कृतिक प्रस्तुति

पूज्य विठ्ठलेश रायजी और पूज्य राजू बाबा श्री का सानिध्य

* सैकडों हुए मंत्रमुग्ध, नाटिका का मंचन
अमरावती/ दि. 2-श्री गोवर्धन नाथ हवेली मंदिर रॉयली प्लॉट में आज 1 जनवरी बुधवार को बडो मनोरथ छप्पनभोग का आयोजन किया गया. सभी वल्लभीय वैष्णव सृष्टि सहपरिवार इस अलौकिक अवसर का लाभ लिया.
बताया गया कि परमपूज्य गोस्वामी श्री विठ्ठलेश रायजी महाराज श्री एवं पं. पू. श्री ब्रजजीवन लाल जी महाराज श्री की अध्यक्षता में 108 श्री पुरूषोत्तमलाल जी महाराज श्री राजू बाबा तथा श्री अनुग्रह कुमार महोदय श्री के सानिध्य में मंगलवार 31 दिसंबर को हवेली मंदिर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. संगीत संध्या में सभी पुरूष महिलाएं व बाल गोपालों ने प्रस्तुतियां दी. जिससे सभी उपस्थित वैष्णव बंधु- भगिनी मुग्ध हो गये थे. पुष्टि मार्ग से हटकर सामान्य वातावरण में ऐसे आयोजन की कल्पना कृष्णदास भाई गगलानी ने रखी.
बुधवार 1 जनवरी को प्रात: 9 बजे झवेरचंद कृष्णदास भाई गगलानी परिवार के जवाहर रोड स्थित निवास से प्रभातफेरी निकाली गई. हवेली में श्री गिरिराज जी का दुग्धाभिषेक- पूजन होगा. बडो मनोरथ छप्पनभोग दर्शन का लाभ लिया गया.
शोभायात्रा में सुंदर रथ में महाराज श्री विराजमान रहे. जिससे शहरवासी सहज आकर्षित हुए और उन्होंने महाराज श्री का आशीष प्राप्त किया. श्री गोवर्धननाथ हवेली मंदिर के ट्रस्टियों सहित सैकडों वैष्णव बंधु-भगिनी उत्साह से शोभायात्रा में सम्मिलित हुए. कतारबध्द होकर छप्पन भोग के र्द्शन लिए गये.

Back to top button