अमरावती

सुदंरलाल चौक का अधिकृत तौर पर नामांकरण

श्यामा चौधरी ने किया फलक का विधिवत पूजन

अमरावती/ दि.8 – कैम्प परिसर में आज भारतीय जनता पार्टी व्दारा स्व. सुंदरलाल चौधरी चौक का अधिकृत तौर पर नामांकरण कर फलक स्थापित किया गया. फलक का विधिवत पूजन स्व. सुंदरलाल चौधरी की धर्मपत्नी श्यामा चौधरी ने किया. इस अवसर पर भाजपा शहर अध्यक्ष किरण पातुरकर, महापौर चेतन गावंडे, मनपा सभागृह नेता तुषार भारतीय, नगरसेविका सुरेखा लुंगारे, स्थायी समिति सभापति सचिन रासने, नगर सेवक प्रणित सोनी, भाजपा अनुसूचित मोर्चा के सदस्य सुमित थोरात, जगदीश कांबे उपस्थित थे.

Back to top button