राम नवमी पर शारदा नगर में सुंदर पालखी यात्रा

स्त्री-पुरूष भाविक उत्साह से सहभागी

* जगह- जगह स्वागत, थिरके श्रध्दालु
अमरावती/ दि. 20– राम नवमी उत्सव पर शहर के शारदा नगर परिसर में राम भक्तों ने स्वयंस्फूर्ति से सुंदर पालखी यात्रा निकाली. पालखी का भाविकों ने उत्साहपूर्ण स्वागत किया. भगवान राम दरबार का पूजन कर पुष्पवृष्टि की. आरती और अर्चना की. बैंड बाजे के साथ निकली पालखी यात्रा में महिला श्रध्दालुओं ने थिरक कर प्रभु राम के जन्मोत्सव का आनंद व्यक्त किया.
शारदा नगर, देवरणकर नगर, पन्नालाल नगर परिसर से निकाली गई पालखी यात्रा में प्रवीण वैश्य, प्रेेमेंद्र बसेरिया, जयंत यादगिरे, गजानन मारोडकर, समीर देशपांडे, भरतभाई, प्रा. कुबडे, शर्मा, निकुंज राजा, प्रदीप जैन, विक्की गुप्ता, अंकुश मोरे, गुगलिया जी, येलने, हेमंत और क्षेत्र के लोग उत्साह से सहभागी हुए थे. प्रभु राम का जयकारा चहुंओर गूंज रहा था. लोगों ने घरों के सामने रंगोली निकाली. पालखी यात्रा की अगवानी की.

Back to top button