श्रीमद भागवत कथा की सुंदर शोभायात्रा
श्री बालाजी मंदिर नवनिर्माण के प्रथम वर्ष
* श्रद्धालुओं का उत्साहपूर्ण सहभाग
* पूज्य प्रवक्ता शास्त्री के दर्शन किये नगरवासियों ने
* ब्राथी तेली साहू समाज समिति का आयोजन
अमरावती/ दि. 23-इतवारा बाजार स्थित ब्राथी तेली साहू समाज समिति द्बारा संचालित नवनिर्मित बालाजी मंदिर नवनिर्माण के प्रथम वर्ष के उपलक्ष्य में श्रीमद भागवत सप्ताह ज्ञानयज्ञ महोत्सव का आयोजन 24 से 31 जनवरी के दौरान किया जा रहा है. जिसकी सुंदर शोभायात्रा आज निकाली गई. जिसमें भागवत कथा का रसपान मथुरा निवासी भागवताचार्य अनिल शास्त्री के विशेष रथ में विराजमान रहते नगरवासियों ने दर्शन किये. इससे पहले बुधवार को भगवान के विग्रह का मंत्रोच्चार के साथ दूग्धाभिषेक किया गया है.
आज निकाली गई शोभायात्रा में यजमान विनोद साहू, जानकी साहू और अन्य ने पूज्य भागवत ग्रंथ को माथे पर उठाया था. उसी प्रकार भाविक बारी-बारी से ग्रंथ सिर पर उठाकर उत्साह से एवं पारंपारिक देशज परिधान में शोभायात्रा में सहभागी हुए थे. मसानगंज और परिसर में गली-गली में शोभायात्रा का भगवान के जयकारे के साथ स्वागत किया गया. बालाजी मंदिर परिसर में शोभायात्रा परिपूर्ण हुई. गाजे-बाजे से संपूर्ण परिसर गुंजायमान था. उसी प्रकार आरती और भजनों की ताल पर श्रद्धालुओं ने झूमकर आनंद व्यक्त किया.
* विग्रह का विशेष दुग्धाभिषेक
स्थानीय इतवारा बाजार स्थित बालाजी मंदिर में बुधवार शाम 5 बजे से दूग्धाभिषेक की विधि आरंभ हुई. मंदिर की नवनिर्माण की पहली वर्षगाठ के उपलक्ष्य में आयोजित इस धार्मिक अनुष्ठान में मंदिर में विराजित भगवान के विग्रह का विधि विधान के साथ दूध से स्नान करवाकर पूजन किया गया. पं. धनंजय पाण्डेय के सानिध्य में पं. अनूज पाण्डेय, विष्णु पाण्डेय, चंद्रमौली पाण्डेय द्बारा दूग्धाभिषेक की विधि पूर्ण की गई. मंत्रोच्चारण से संपूर्ण मंदिर परिसर गूंज उठा. मंदिर नवनिर्माण के प्रथम वर्ष पर श्रीमद भागवत सप्ताह ज्ञानयज्ञ महोत्सव का आयोजन किया गया है. जिसके यजमान विनोद साहू, (असतोनवाले) हैं.
इस अवसर पर पूजा यजमान जानकी साहू , सूचित्रा साहू, चंचल साहू, वीणा गुप्ता, अंकिता साहू, सपना साहू, सप्ताह समिति अध्यक्ष राजेश साहू, उपाध्यक्ष संतोष साहू, नरेश साहू, दिनेश साहू, सचिव राजेश साहू, सोनल गुप्ता, सहसचिव पंकज गुप्ता, मनीष गुप्ता, नीलेश गुप्ता, नीलेश साहू, कोषाध्यक्ष पंकज साहू, अमित साहू, व्यवस्थापक सुरेश गुप्ता, शैलेश साहू, अनिल साहू, सुनील दहेले, गोपाल साहू, महाप्रसाद प्रमुख अशोक बसेरिया, दिनेश गुप्ता, विपिन साहू, रूपेश साहू, संकेत बसेरिया, गोविंद गुप्ता, पूजा समिति के केशव साहू, बिच्चू साहू, शंकर गुप्ता, गौरव दहेले, सचिन साहू, प्रणय साहू, साकेत खटोले, अंकेश साहू, करण श्रीवा, प्रतिदिन प्रसाद समिति के सुनील गुप्ता, संदीप गुप्ता, अरूण साहू, नीरज साहू, किसनलाल साहू, प्रकाश नगरिया, छोटेलाल साहू, रामेश्वर साहू, राहुल साहू, प्रचार समिति के भागीरथ अहरवार अतुल पटेरिया, प्रवीण गुप्ता, मोहन विश्वकर्मा, सफाई व्यवस्था के प्रदीप जोशी, संदीप गुप्ता, बालाजी मंदिर संस्थान अध्यक्ष महेश साहू के साथ पदाधिकारी व परिसर के नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे.