श्री विठ्ठलनाथ गुसांईजी परमदयाल के प्राकट्योत्सव की सुंदर शोभायात्रा
उत्साह से सहभागी हुए वैष्णव
* गोस्वामी दिव्येशकुमारजी की सहपरिवार उपस्थिति
* नगर में उत्साह का वातावरण
अमरावती /दि.26– श्री गोवर्धननाथ जी हवेली सत्संग मंडल द्वारा श्री विठ्ठलनाथजी श्री गुसांई परमदयाल के 510 वें प्राकट्योत्सव पर मंगलवार शाम रायली प्लॉट स्थित हवेली मंदिर से सुंदर शोभायात्रा निकाली गई. स्त्री-पुरुष वैष्णव बडे उत्साह से जयघोष करते हुए शोभायात्रा की शोभा बढा रहे थे. उनका उत्साह द्विगुणित हो गया था. क्योंकि शोभायात्रा में गोस्वामी श्री दिव्येशकुमार जी सहपरिवार सम्मिलित हुए थे. इससे भी वैष्णवों का उत्साह बढा था और पुष्पवृष्टि करते हुए एवं बालकृष्णलाल का जयकारा करते हुए नगर के प्रमुख चौराहों से शोभायात्रा का मार्गक्रमण हुआ.
अध्यक्ष मुकेशभाई श्रॉफ के नेतृत्व में निकाली गई शोभायात्रा जयस्तंभ चौक, श्याम चौक, राजकमल चौक होते हुए हवेली मंदिर में परिपूर्ण हुई. बहनों और भाईयों का उल्लास देखते ही बना. सर्वश्री मन्नु भाई जवेरी, प्रफुल्ल खिमानी, राजूभाई पारेख, राजूभाई धानक, राजूभाई संतोषिया, अशोक श्रॉफ, राकेश श्रॉफ, सतीश मकवाना, महेंद्र मालवीय, लाला राजकोटिया, विनित जसापारा, डॉ. घनश्याम बाहेती, श्यामसुंदर दम्माणी, शकुंतला दम्माणी, प्रीति दम्माणी, वंदन दम्माणी, विनित जसापारा, नरेशभाई पोपट, हर्षदभाई उपाध्याय, हेमंत पच्चीगर, आशीष करवा, किरीटभाई, गिरधर दम्माणी, रेखा डागा, राधा बाहेती, प्रेमलता दम्माणी, सुभद्रा भैया, दर्शिका कोठारी, प्रणय कोठारी, सेजल कोठारी, देवकिसन लढ्ढा, पीयूष कोठारी, पूजा कोठारी, नवीन कोठारी, कन्हैया पच्चीगर आदि सहित बडी संख्या में महिलाएं और पुरुष सहभागी हुए.