अमरावती

भक्तिधाम मंदिर में शिव-पार्वती विवाह की सुंदर झाकियां

लाखो शिवलिंग निर्माण अनुष्ठान, महायज्ञ व भागवत कथा जारी

अमरावती/दि.27 – बडनेरा रोड स्थित भक्तिधाम मंदिर में शिव-पार्वती विवाह की सुंदर झांकियों का निर्माण किया गया है, जो श्रद्धालुओं को आकर्षित कर रही है. मंदिर में लाखों शिवलिंग निर्माण अनुष्ठान भी किया गया. उपस्थित सभी भक्तगण महायज्ञ एवं श्रीदम् भागवत महापुराण कथा का लाभ उठा रहे हैं. आचार्य अनुराग पाठक महाराज सभी भक्तों की वास्तु एवं ज्योतिष संबंधी समस्याओं का निवारण कर रहे हैं. आचार्य श्री नवलकिशोर शर्मा द्बारा वैदिक मंत्रों से संपूर्ण पूजन, अनुष्ठान करवाया जा रहा है. उन्होंने सभी लोगों को कहा कि, जीवन में यज्ञ ही श्रेष्ठतम किया है, यज्ञ से समृद्धि आती है, संपन्नता आती है. कई प्रकार के दु:खों का निवारण होता है, इसलिए यज्ञ करना हर सनातनी हिंदु के लिए जरुरी है.
अंतर्राष्ट्रीय युवा संत आचार्य श्री सुशील महाराजजी द्बारा श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का भक्तों को रसपान कराया जा रहा है. कथा के साथ ही भगवान शिवजी की कथा का भी रसपान महाराज द्बारा सभी उपस्थित भक्तों को करवाया जा रहा है. उन्होंने शिवभक्ति दोनों की महिमा का वर्णन किया और दर्शकों ने भगवान शिवजी व माता पार्वतीजी की सुंदर झांकी का मनमोहक दर्शन किया. सभी शहरवासियों से इस महायज्ञ का लाभ उठाने का आवाहन आयोजकों द्बारा किया गया है. इस प्रसंग पर प्रकाश भाई, पवनकुमार जाजोदिया, संत दिनेशकुमार, आगरा से दीपक खत्री, विशाल इंगोले, नरेश मेघवानी, कमलकिशोर मालानी, लीलाधर मोर, सतीश शेंद्रे, हेमंत मालवीय, राम मेठानी, डॉ. प्रदीप तलरेजा, राजकुमार राजदेव, सुनील साहू, साधुराम सिरवानी, गायत्री परिवार, माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष व समाजबंधु आसाराम बापू साधक परिवार, सनातन संस्था के गोपाल अग्रवाल, जयेशभाई राजा, मारोती मोरे, मानव बुद्धदेव, जय मोटवानी, नितेश गुप्ता, आनंद डाहू, किरण अंबाडकर आदि सहित बडी संख्या में भक्तगण उपस्थित थे.

Back to top button