अमरावती

जवाहर गेट पर सजा सुंदर श्याम संकीर्तन

‘खाटू का राजा थे तो बेगो आजा...’

* देर रात तक झूमे श्रध्दालु
अमरावती/दि.02– जवाहर युवक गणेश उत्सव मंडल द्बारा शनिवार रात आयोजित श्याम संकीर्तन न केवल जोरदार रहा. अपितु भाविकों ने देर रात्रि तक श्याम भजनों के माध्यम से भक्ति सरिता में गोता लगाया. नागपुर से पधारी निहारिका पुरोहित और अमरावती के अपने अनेक कलाकारों ने श्याम दरबार के माध्यम से मानो खाटू धाम ही यहां अंबानगरी में साकार कर दिया था. श्याम बाबा के एक से बढकर एक भजन निहारिका के साथ ही सुमित बावरा, मयंक छांगानी, मुकेश छांगानी ने प्रस्तुत किए.
श्याम बाबा का सुंदर दरबार श्री श्याम लखदातार परिवार ने सजाया. संगीत सांवरिया म्यूजिकल ग्रुप का रहा. देर रात्रि तक खाटू नरेश के जयकारे लगते रहे. सांची ज्योत जगाई गई थी. जिसमें आहूति देने होड मची. अनेक भक्त सहपरिवार आहुति देने पहुंचे. मंडल के सभी पदाधिकारियों के साथ ही परिसर के लोग और समस्त अंबानगरी से श्याम प्रेमी पहुंचे थे. निहारिका पुरोहित की प्रस्तुति पर लोग श्याम भक्ति में डूब गए. सर्व श्री योगेश सोलंकी, विलास इंगोले, गोलू पाटिल, श्याम गुप्ता, नरेश गुप्ता, संजय गुप्ता, योगेश गुप्ता अयोध्यावासी, शशिकांत जुनी, सचिन शर्मा, उदय शर्मा, मयूर गुप्ता, अंकित खंडेलवाल, अमित खंडेलवाल, संदीप पांडे, मुन्ना पांडे, कमलेश गुप्ता, सागर शर्मा, राहुल जुनी, सागर गुप्ता, जीतेंद्र पनिया, आकाश अग्रवाल, अमोल जावरे, रवि भगत, अक्षय डोबा, दर्शन पनिया, अभिषेक गुप्ता,आकाश गुप्ता, अविनाश गुप्ता, यश शर्मा, लालू सोनी, कार्तिक बुच्चा, रौनक जाजू आदि अनेक की उत्साहपूर्ण उपस्थिति रही. रामचरित मानस परिषद सुंदरकांड मंडल के 50 वर्ष पूर्ण होने उपलक्ष्य पप्पू छांगानी, नवल चांडक, मुरली डोबा का विशेष सत्कार इस समय किया गया. किन्नर समाज की आम्रपाली और किरण दीदी पंजवानी का भी सत्कार किया गया.

Related Articles

Back to top button