गुप्ता निवास पर दो दशकों से गुरु आशीष की सुंदर परंपरा
हनुमान जयंती पर राजराजेश्वर माऊली सरकार की स्नेह तथा आस्था पूर्वक अगवानी
* साधू संत येती घरा….
अमरावती/दि.6- पूर्व विधायक जगदीश गुप्ता के निवास पर हनुमान जयंती के अवसर पर गुरु आशीष की सुंदर परंपरा रही है. अनंत विभूषित जगतगुरु श्री रामानंदाचार्य स्वामी श्रीराम राजेश्वराचार्य का समस्त गुप्ता परिवार इस मौके पर अपने निवासस्थान पर बड़े स्नेह तथा आस्थापूर्वक अगवानी करता है. गुरुवार को भी हर वर्ष की तरह यह नजारा देखने मिला.
पूर्व विधायक जगदीश गुप्ता के कॉटन मार्केट रोड स्थित निवासस्थान पर अनंत विभूषित जगतगुरु श्री रामानंदाचार्य स्वामी श्रीराम राजेश्वराचार्य हनुमान जयंती जन्मोत्सव के अवसर पर पिछले दो दशकों से पधारते हैं. इस वर्ष भी गुरुवार 6 अप्रैल को समर्थ माऊली सरकार का सुबह 11.30 बजे के दौरान गुप्ता निवासस्थान पर आगमन हुआ. उनके आगमन पर गुलाब पुष्प के साथ समस्त गुप्ता परिवार के सदस्यों ने उनका बड़ी आस्थापूर्वक स्वागत किया. इस अवसर पर समर्थ माऊली सरकार के साथ कौंडण्यपुर रुक्मिणी पीठ के सचिव गिरधरसिंग चव्हाण, यवतमाल के अजयभाऊ शेटे, गजेन्द्रसिंग ठाकूर, अमरावती के सिद्धनाथ कश्यप, संदीप पेठकर, कुलदीप पेठकर, महेशबाबू भिमाडकर, राजेश राऊत, दिनेश देशमुख, अनूप सिकची भी थे. समर्थ माऊली सरकार का आगमन होते ही पूर्व विधायक जगदीश गुप्ता, अशोक गुप्ता, नीलेश गुप्ता, गोपाल गुप्ता, संदीप गुप्ता, कैलाश गुप्ता, पलाश गुप्ता, सोनल गुप्ता समेत परिवार की महिला सदस्यों ने उनका स्वागत कर आशीर्वाद लिया. इस अवसर पर नितिन चांडक, मनोज खंडेलवाल, महेन्द्र गुप्ता, अरुण लवणकर, कैलाश लढ्ढा, विजय खंडेलवाल, नितिन गुप्ता, राजेन्द्र मोहता, अशोक इंगले, किशोर गोयनका, चंदन खेतान आदि भी उपस्थित थे. स्वामी श्रीराम राजेश्वराचार्य ने गुप्ता निवासस्थान पर पहुंचने के बाद परिवार के नन्हें सदस्य वेद गुप्ता व कार्तिका गुप्ता को अपनी गोद में लेकर उनका दुलार किया. इस अवसर पर उन्होंने इन नन्हें सदस्यों को अपना आशीर्वाद दिया. स्वामीजी ने गुप्ता निवासस्थान पर स्नेहभोज करने के बाद प्रयाण किया.
पूर्व पालकमंत्री प्रवीण पोटे पाटील भी पहुंचे
जिले के पूर्व पालकमंत्री तथा विधायक प्रवीण पोटे पाटील भी अनंत विभूषित जगतगुरु श्री रामानंदाचार्य स्वामी श्रीराम राजेश्वराचार्य का आशीर्वाद लेने के लिए गुप्ता निवासस्थान पहुंचे. उन्होंने महाराजजी से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया.