अमरावती

इर्विन चौक स्थित डॉ. बाबासाहब आंबेडकर पुतला परिसर का सौंदर्यीकरण करें

टायगर फोर्स ऑफ इंडिया संगठन ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

अमरावती/दि.7- शहर के इर्विन चौक स्थित महामानव डॉ. बााबासाहब आंबेडक के पुतला परिसर का सौंदर्यीकरण करने की मांग को लेकर टायगर फोर्स ऑफ इंडिया के संस्थापक अध्यक्ष गणेशदास गायकवाड के नेतृत्व में जिलाधिकारी पवनीत कौर को ज्ञापन सौंपा गया.
ज्ञापन में कहा गया है कि, इर्विन चौक स्थित महामानव भारतरत्न बाबासाहब आंबेडकर पुतला परिसर का सौंदर्यीकरण करने के लिए सांसद नवनीत राणा व्दारा अथक परिश्रम कर राज्य शासन से 50 लाख रुपए की निधि लाई गई और खुद के वेतन से 10 लाख रुपए ऐसे कुल 60 लाख रुपए इस सौंदर्यीकरण के लिए मंजूर किए. इसके बावजूद कुछ तथाकथित नेताओं ने इस निधि को न लेने की शाजिश रची है. यह बात काफी निंदनीय है. सांसद का पद संवैधानिक रहते सांसद महोदया के प्रति कोई भी वक्तव्य करना उचित नहीं है. अभी तक डॉ. बाबासाहब आंबेडकर पुतला समिति की तरफ से कोई भी निधि सौंदर्यीकरण के लिए लायी गई है और न ही कोई प्रयाास हुए है. केवल पूर्व राज्यपाल दिवंगत दादासाहब गवई ने ही पुतले के सौंदर्यीकरण के लिए निधि लाई थी. इस कारण राणा दंपति का विरोध निधि के लिए नहीं बल्कि राजनीतिक दिखाई देता है. इस कारण किसी भी राजनीति दबाव में न आते हुए पुतले का सौंदर्यीकरण जल्द से जल्द किया जाए. ज्ञापन सौंपने वालों में गणेशदास गायकवाड के अलावा प्रवीण मोखले, अजय मंडपे, नितिन तायडे, सिद्धार्थ गायकवाड, मोहन पीडेकर, राहुल बारसे, रवि वानखडे, दीपक नवले का समावेश है.

Related Articles

Back to top button