अमरावती

अंजनगांव सुर्जी में मुस्लिम कब्रस्तान का सौंदर्यीकरण करायें

कब्रस्तान कमिटी अध्यक्ष समी खान ने सांसद राणा को दिया निवेदन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१५ – अंजनगांव सुर्जी में स्थित मुस्लिम कब्रस्तान घोडन शाह के सौंदर्यीकरण के लिए सांसद निधि उपलब्ध करायी जाए. इस मांग के लिये कल कब्रस्तान कमेटी के अध्यक्ष समी खान के नेतृत्व में अंजनगांव सुर्जी के प्रतिनिधि मंडल ने सांसद नवनीत राणा को निवेदन सौंपा.
निवेदन में बताया गया है कि अंजनगांव सुर्जी के कोकाटखेल शहानूर नदी क्षेत्र से सटे कब्रस्तान में मुस्लिम समाजबंधुओं की दफन विधि की जाती है. कब्रस्तान घोडन शाह का एक हिस्सा शहानूर नदी की ओर से होने के कारण नदी में आने वाली बाढ़ का पानी कब्रस्तान में घुस रहा है. जिससे कब्रस्तान की जगह अब कम पड़ने लगी है. इसलिए मुस्लिम कब्रस्तान का दायरा बढ़ाने और सौंदर्यीकरण करना बेहद जरुरी होने की वजह से सांसद निधि से इस कार्य को पूरा करने की मांग की गई है.
निवेदन सौंपते समय मो. आरीफ शेख अकबर, बुरहानुद्दीन, आसीफ बेग, अब्दुल वहाब मुंबई वाले उपस्थित थे.

Back to top button