* राजमाता जीजा माता जयंती
अमरावती/ दि.12-वीर वीरांगना महाराष्ट्र 2025 इस थीम पर विशेष सौंदर्य स्पर्धा का ऑडिशन तापडिया मॉल स्थित क्लब 27 में हुआ. राजमाता जिजाउ जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित स्पर्धा में अनेक स्पर्धकों ने अपनी प्रतिभा दिखाई. दोपहर 4 बजे से शुरू हुए ऑडिशन में रात 8 बजे तक स्पर्धकों ने बडे ही आत्मविश्वास व अविष्कारों से सभी का ध्यान आकर्षित किया. आॉडिशन के सफल आयोजन के लिए राधा ढेेकेकर, सुराज कुटे और नम्रता गायकवाड ने विशेष प्रयास किया. साथ ही प्रसाद जेवडे, विक्रम येवतीकर, शीतल वलके,स्नेहल सुने, शुभांगी कावडे ने परिश्रम किया. आयोजकों ने स्पर्धको को प्रोत्साहन देते हुए बताया कि, महाराष्ट्र की सांस्कृतिक परंपरा का सम्मान करना ही इस स्पर्धा का मुख्य उद्देश्य है. स्पर्धा में मिस्टर, मिसेस, मिस और किड्स ऐसी चार श्रेणियों में विविध आयु गुट में स्पर्धकोे ने सहभाग लिया. ऑडिशन्स का परीक्षण सई जाधव, प्रियंका रणदिवे, डॉ. मिलिंद ढोके, डॉ. पंकजा इंगले, अमता ताजने, माधुरी धर्माले, डॉ. शीतल चौधरी ने किया. निशि चौबे, विवेक पवार, तेजस्विनी पवार, वरूण मालू, शीतल बावणे, इशांत देवरे, श्रध्दा अमृतकर आदि उपस्थित थे.