* तीन युवक दबोचे
अमरावती / दि. 23- कमर को पिस्तौल लगाकर जिला परिषद शाला के सामने एक युवक घूमने की खबर लगते ही पुलिस की अपराध शाखा ने तेजी से हरकत में आते हुए कार्रवाई की. पिस्टल बेचने वाले, खरीदनेवाले और दलाल को पिस्टल के साथ दबोचा. 20 हजार की पिस्टल और तीन कारतूस जब्त किए गये. आरोपियों में सूरज शंकर दुबे लोनटेक, सूरज ब्रजेश विश्वकर्मा बजरंग टेकडी साहू बाग और मोहम्मद शोएब बिल्ली मोहम्मद सलीम छायानगर का शुमार है. यह कार्रवाई अपराध शाखा के सहायक आयुक्त शिवाजी बचाटे, निरीक्षक सीमा दातालकर के नेतृत्व में की गई.
बता दें कि विधानसभा चुनाव की आचार संहिता के कारण पहले ही खाकी अलर्ट हैं. संदिग्ध वाहनों की जांच सहित तलाशी ली जा रही है. अभियान छेड रखा है. ऐसे में अपराध शाखा अधिकारी और अमलदार जब फरार और वांछित आरोपियों को खोज रहे थे. तब उन्हें ग्राम लोनटेक से सूचना मिली. तत्काल आरोपियों से पिस्टल और जिंदा कारतूस जब्त किए गये. अन्य कार्रवाई में साहिल उर्फ गोलू अंभोरे को सुंदरलाल चौक में तडीपारी के बावजूद घूमते पकडा गया. उसे फ्रेजरपुरा पुलिस के हवाले किया गया है. कार्रवाई सपोनी योगेश् इंगले,सहायक उपनि बबलू येवतीकर, अंमलदार नंदकिशोर अंबुलकर, मनोज ठोसर, शेखर रामटेके, विशाल वाकपांजर, प्रतीक यादव ने की.