अमरावतीमहाराष्ट्र

नौकरी करनेवाले की अपेक्षा नौकरी देनेवाले बने

कुलगुरू डॉ. मिलिंद बारहाते का प्रतिपादन

* विद्यापीठ में प्रारंभ कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न
अमरावती/दि.04– – नौकरी करनेवाले बनने की अपेक्षा नौकरी देनेवाले बने, ऐसा आवाहन कुलगुरू डॉ. मिलिंद बारहाते ने विद्यार्थियों से किया है. संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ मेंं रिसर्च अ‍ॅन्ड इन्क्युबेशन फाउंडेशन व इनोव्हेशन इन्क्युबेशन अ‍ॅन्ड लिंकेजेस के संयुक्त तत्वावधान मेंं विद्यापीठ में विद्यार्थियों के लिए ‘प्रारंभ’ नामक प्रभावी कार्यक्रम के आयोजन अवसर पर विद्यार्थियों ने मार्गदर्शन करते समय वे बोल रहे थे. कार्यक्रम के अध्यक्ष कुलगुरू डॉ. मिलिंद बारहाते, प्रमुख अतिथि के रूप में महाराष्ट्र इंडस्ट्रीयल असोसिएशन के सचिव और विद्यापीठ सिनेट सदस्य आशीष सावजी, इनोव्हेशन इन्क्युबेशन इंड लिंकेजस के संचालक प्रो. स्वाती शेरेकर, यंग इंटरप्रेनर , जमीन शहा प्रमुख रूप से उपस्थित थे.

प्रमुख अतिथि आशीष सावजी ने मार्गदर्शन करते समय कहा कि महाराष्ट्र इंडस्ट्रीयल एसोसिएशन विद्यार्थियों की मदद के लिए सदैव तत्पर रहेंगे. विद्यार्थियों ने नई नई कल्पना करनी चाहिए. इसके लिए इस प्रकार के उपक्रम चलाए, ऐसा आवाहन किया. इंटरप्रीनर जैमिन शाह ने स्टार्ट एप्स में आनेवाली अडचनों को कैसे दूर किया जा सके . इस संबंध में विद्यार्थियों को मार्गदर्शन किया.

विद्यार्थियों को नई नई कल्पना देना, उद्योजकता को प्रोत्साहन, नई कल्पना को आकार देकर आगे ले जाना, कंपनी निर्माण करना, पेटंट करना, आर्थिक सहायता इस प्रकार की विविध मदद इन्क्युबेशन सेंटर द्बारा किया जाता है. कार्यक्रम में कॉल फॉर प्री- इन्क्युबेशन द्बारा विद्यार्थियों की नई कल्पना का चयन हुआ है व उन्हें 5 दिन का प्रशिक्षण दिया गया. वूमन लेड आयडियाथॉन 2024 के आयोजन से महिलाओं को नई कल्पना को प्रोत्साहन दिया गया. स्वास्थ्य, स्वच्छता, आत्मरक्षा, महिलाओं के लिए तंत्रज्ञान, कानूनी सहायता उद्योजकता जैसे विविध विषय पर महिलाओं ने प्रस्तुत की गई कल्पना का मूल्यांकन किया गया. इसमें कन्सालेशन प्राइस के लिए वैशाली वानखडे का चयन किया गया. प्रथम क्रमांक सीमा राठोड, दूसरा क्रमांक मृणाली, तीसरा क्रमांक आकांक्षा रामटेके को मिला.

महाराष्ट्र स्टेट इनोव्हेशन स्टुडंट चैलेंज में चयन किए जानेवाले ज्ञानेश्वर कापसे, डॉ. अक्षय जोशी, खुशाल राठोड, सार्थक कदम, शहाजी तिडके, सृष्टि पडोले, सार्थक ठाकरे इन विद्यार्थियों को एक लाख रूपए का पुरस्कार दिया गया. पुरस्कार प्राप्त विद्यार्थियों का सेंटर की ओर से सत्कार किया गया.

Related Articles

Back to top button