* अचलपुर में हुआ महारोजगार सम्मेलन
अमरावती/दि.13- कौशल्य प्रशिक्षण के जरिये रोजगार के अनेकों अवसर उपलब्ध हो सकते है. साथ ही इसे लेकर मार्गदर्शन करने हेतु समय-समय पर रोजगार सम्मेलनों का आयोजन भी किया जायेगा. ऐसे में युवाओं को चाहिए कि, इस तरह के आयोजनों का लाभ उठाने के साथ ही उद्यमशीलता को अंगीकार करते हुए वे खुद को आर्थिक रूप से सक्षम बनाये. इस आशय का आवाहन राज्यमंत्री बच्चु कडू द्वारा किया गया.
गत रोज अचलपुर स्थित फातीमा विद्यालय में रोजगाार पंजीयन अभियान अंतर्गत आयोजीत महारोजगार सम्मेलन में वे अपने विचार व्यक्त कर रहे थे. इस अवसर पर सहायक कामगार आयुक्त निलेश देठे, कर अधिकारी तुषार लांडगे व मंडल अधिकारी राजेश बोडगे आदि उपस्थित थे. इस आयोजन के तहत करीब दो हजार युवक-युवतियों ने अपना पंजीयन करवाया. साथ ही साक्षात्कार में उत्तीर्ण रहनेवाले आवेदकों को राज्यमंत्री बच्चु कडू के हाथों कंपनियों का नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया. इस आयोजन में हिस्सा लेने हेतु टाटा मोटर्स, बायजूस, फ्लिपकार्ट, बूल्स इंडिया, मिंडा ग्रुप तथा महिंद्रा एन्ड महिंद्रा जैसी नामांकित कंपनियों के साथ ही पुणे की 22, नागपुर की 15, औरंगाबाद की 10 व अमरावती की 3 ऐसी कुल 50 कंपनियां शामिल हुई थी. जिनके द्वारा पात्र युवाओं का नौकरी हेतु चयन किया गया.
* खोजनपुर से चमक रास्ते का किया भूमिपूजन
राज्यमंत्री बच्चु कडू के हाथों मुख्यमंत्री ग्राम सडक योजना अंतर्गत 2 करोड 21 लाख रूपये की निधी से बनाये जानेवाले खोजनपुर-चमक रास्ते का भूमिपूजन भी किया गया. करीब 5 किमी लंबाईवाली इस सडक का खडीकरण करने के साथ ही इसका डामरीकरण भी किया जायेगा.
* प्याज खरीदी केंद्र का किया शुभारंभ
अचलपुर में गांधी पूल के पास प्रायोगिक तत्व पर प्याज खरीदी केंद्र शुरू किया गया है. जिसका शुभारंभ राज्यमंत्री बच्चु कडू के हाथों किया गया. इस समय राज्यमंत्री बच्चु कडू ने कहा कि, इस केंद्र के चलते किसानों की प्याज को संग्रहित करके रखने की समस्या हल हो जायेगी और योग्य समय पर प्याज की बिक्री करने में सहायता प्राप्त होगी. इस समय जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी अनिल खर्चान ने बताया कि, इस केंद्र में 50 टन प्याज का स्टॉक रखने की क्षमता है. इस अवसर पर किसान उत्पादक कंपनी के संचालक व प्रतिनिधी उपस्थित थे.