अमरावतीमहाराष्ट्र

संविधानिक कानून की साक्षरता से आत्मनिर्भर बनें

एड. आम्रपाली आठवले का आह्वान

* तक्षशिला अभियांत्रिकी में महिला दिन मनाया
अमरावती/दि.8-तक्षशिला अभियांत्रिकी व तकनीकी महाविद्यालय दारापुर के राष्ट्रीय सेवा योजना विभाग की ओर से आज विश्व महिला दिन मनाया गया. इस अवसर पर प्रमुख वक्ता के रूप में एड. आम्रपाली सचिन आठवले उपस्थित थी. उन्होंने महिला सुरक्षा और कानून इस विषय पर मार्गदर्शन किया. नारी प्रत्येक परिवार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होती है. परिवार के हर सदस्य का ध्यान रखते हुए सफल जीवन यापन करने की ताकत एक महिला में होती है. महिलाओं ने संविधानिक कानून की साक्षरता से स्वसुरक्षित व आत्मनिर्भर बनने का आह्वान आम्रपाली आठवले ने किया. कार्यक्रम अध्यक्ष प्राचार्य डॉ.डी.टी. इंगोले ने मार्गदर्शन करते हुए महिलाओं के लिए शासकीय योजना, महिला सुरक्षा, महिला सक्षमीकरण कानून तथा छात्राओं के लिए विविध छात्रवृत्ति की महत्पूर्ण जानकारी दी.
विश्व महिला दिन के उपलक्ष्य में महाविद्यालय की वसतिगृह अधीक्षक सुजाता वानखडे व सफाई कर्मचारी सविता बंगाले का प्रा.पी.एस.देशपांडे व प्रा.ए.पी.इंगले के हाथों सत्कार किया गया. विश्व महिला दिन पर महाविद्यालय में महिला सम्मेलन, विविध स्पर्धा का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम का संचालन श्रुतिका राउत ने किया. आभार हुझाईफा शेख ने माना.

Back to top button