अमरावती

भेड पालकों को राज्य व जिले में लगाए पाबंदी

प्रहार किसान संगठन का जिलाधिकारी को निवेदन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१ – राज्य व जिले में बाहरी इलाकों से आनेवाले भेड पालक और ऊंट पालकों पर चराई पाबंदी लगाने की मांग को लेकर प्रहार किसान संगठन की ओर से जिलाधिकारी को निवेदन सौंपा गया.
निवेदन में बताया गया है कि जिले में बाहरी राज्य के ऊंट लेकर भेड पालक आते है और अपने ऊट और भेड बकरियों को यहां पर चराते है जिससे यहां पर घास की कमी महसूस होती है. स्थानीय भेड पालकों को अक्तूबर से मई माह के बीच अपने भेड बकरियों को चराने के लिए घास की किल्लत महसूस होती है इसलिए बाहरी राज्यों के भेड पालकों को जिले में पाबंदी लगाई जाए.
निवेदन सौंपने वालों में विठोबा चोराले, स्वप्नील चोरमले, नथुजी चोरमले, हरी मदणे, अंबादास चोरमले, विजय महारणकर, दादाराव चोरमले, संदीप चोरमले, दगडू मदणे, भिमराव मोरे, सनि शलके, निवृत्ती गलसकर आदि मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button