अमरावती/दि.19 – कोविड संक्रमण काल से पहले सभी रेलगाडियों के वातानुकूलित श्रेणीवाले शयनयानों में यात्रियों को बेड रोल के तौर पर ओढने व बिछाने के लिए चादर व कंबल के साथ ही तकिया दिया जाता था. किंतु कोविड संक्रमण काल के बाद शुरू की गई रेलगाडियों बेड रोल की सुविधा बंद कर दी गई. लेकिन अब चूंकि धीरे-धीरे कोविड संक्रमण का खतरा टल चुका है और स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में आ चुकी है. जिसके चलते आगामी 1 अप्रैल से सभी रेलगाडियों के वातानुकूलित श्रेणीवाले शयनयानों में एक बार फिर यात्रियों को बेड रोल उपलब्ध कराये जायेंगे.
उल्लेखनीय है कि, इस समय केवल मुंबई-हावडा मेल के एसी कोच में ही बेड रोल दिया जा रहा है. इसके अलावा अन्य सभी मेल व एक्सप्रेस को विशेष ट्रेन के तौर पर चलाये जाते समय बेड रोल देना बंद कर दिया गया है.
फिलहाल चलाई जा रही ट्रेने
अमरावती व बडनेरा रेल्वे स्टेशन से अमरावती-मुंबई एक्सप्रेस, गोंदिया-मुंबई विदर्भ एक्सप्रेस, शालीमार एक्सप्रेस, हावडा एक्सप्रेस, महाराष्ट्र एक्सप्रेस, अहमदाबाद-चेन्नई नवजीवन एक्सप्रेस, पूरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस, अमरावती-तिरूपति एक्सप्रेस, अमरावती-पुणे एक्सप्रेस तथा नागपुर-पुणे गरीब रथ आदि रेलगाडिया शुरू है. किंतु फिलहाल इनमें बेड रोल की सुविधा उपलब्ध नहीं है. ऐसे में सामान्य श्रेणीवाले यात्रियों की तरह वातानुकूलित श्रेणीवाले यात्रियों को भी अपना ओढना-बिछाना अपने साथ लेकर यात्रा करना पड रहा है.
- इस समय केवल मुंबई मेल के एसी कोच में बेड रोल दिया जा रहा है. वहीं एक्सप्रेस गाडियों के एसी कोच में 1 अप्रैल से बेड रोल दिये जायेंगे. ऐसे संकेत मिले है. हालांकि इस संदर्भ में फिलहाल तक वरिष्ठ स्तर से कोई पत्र व नहीं मिला है. पत्र व निर्देश मिलने के बाद उस अनुसार कार्रवाई की जायेगी.
– महेंद्र लोहकरे
प्रबंधक, अमरावती रेल्वे स्टेशन