अमरावतीमुख्य समाचार

विद्यापीठ के पास बेडमिंटन व ज्यूडों की इनडोअर इमारत

आर्चरी प्रशिक्षण केन्द्र भी चल रहा

* आठ माह से जारी इस केन्द्र में 30 विद्यार्थी ले रहे रहे प्रशिक्षण
अमरावती/ दि. 13- शहर के संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ से सटकर एक्सप्रेस हाईवे के पास जिलास्तरीय खेलों इंडिया आर्चरी प्रशिक्षण केन्द्र शुरू किया गया है. जो राज्य का सबसे बडा धनुर्विद्या खेल का मैदान है. साथ ही इस प्रशिक्षण केन्द्र से सटकर बैडमिंटन व ज्यूडो का इनडोअर स्टेडियम भी निर्मित किया जा रहा है. जिला क्रीडा विभाग के अधिन यह खेल की इमारत व मैदान तैयार हो रहे है.
केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत खेलों इंडिया आर्चरी (धनुर्विद्या) प्रशिक्षण केन्द्र शहर के संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ के पास पिछले आठ माह से शुरू किया गया है. 75 बाय 100 मीटर का धनुर्विद्या प्रशिक्षण का खेल यह मैदान राज्य का सबसे बडा मैदान है. ऐसी जानकारी धनुर्विद्या के प्रशिक्षक डांगे ने दी. उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण केन्द्र में 12 वर्ष से कम आयु के विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया जाता है. जिलास्तर के इस केन्द्र में खिलाडियों की नियुक्ति पुलिस भर्ती की तरह शारीरिक व बौध्दिक जांच के बाद की जाती है. लोकनिर्माण विभाग द्बारा मैदान मो तैयार किया गया है. मैदान से सटकर व ज्यूडो खेल के लिए इनडोअर स्टेडियम का निर्माण चल रहा है. जिला क्रीडा विभाग के अधिन यह मैदान है. धनुर्विद्या के प्रशिक्षण के लिए विद्यार्थियों के चयन के बाद शासन की तरफ से उन्हेे प्रशिक्षित करने आवश्यक सभी खेल साहित्य की आपूर्ति की जाती है. अब तक इस प्रशिक्षण केन्द्र से शावस्ती गाडेकर और अभ्युदय पखाले नामक खिलाडियों ने आर्चरी की राज्यस्तरीय स्पर्धा में शानदार खेल का प्रदर्शन कर ब्रांच मेडल हासिल किए है.

Related Articles

Back to top button