बीएड, एमएड छात्रों का पांच दिन में परिणाम घोषित करें
युवा सेना के प्रकाश मारोटकर ने विद्यापीठ पर दी दस्तक
अमरावती/प्रतिनिधि दि.९ – विदर्भ के बीएड, एमएड छात्रों का पांच दिन में परिणाम घोषित किया जाए, इसी मांग को लेकर युवा सेना के प्रकाश मारोटकर ने विद्यापीठ पर दस्तक दी. इस समय उच्च तकनिकी शिक्षामंत्री उदय सामंत ने निवेदन की दखल लेकर कुलगुरु को 20 अगस्त तक नतीजे घोषित करने के निर्देश दिये.
बता दें कि तकरीबन 3 साल बाद सरकार ने पहली बार टीईटी परीक्षा लेने का नियोजन किया है. इस परीक्षा के लिए फार्म भरने की अंतिम तिथि 25 अगस्त है. परीक्षा के लिए बीएड, एमएड पास छात्र पात्र रहेंगे. विद्यापीठ की ओर से 12 से 14 अगस्त के दौरान परीक्षा ली जाएगी. परीक्षा के नतीजे 20 अगस्त तक घोषित करने पर छात्र टीईटी परीक्षा दें पायेंगे अन्यथा वे टीईटी परीक्षा से वंचित रह जाएंगे, इसलिए युवा सेना जिला प्रमुख प्रकाश मारोटकर ने कुलगुरु विलास भाले व प्रधान कुलगुरु जयपुरकर से चर्चा की. इतना ही नहीं तो राज्य के उच्च तकनीकी शिक्षामंत्री उदय सामंत को फोन पर संपर्क कर उनसे चर्चा की और छात्रों की समस्या बतलाई. जिसके बाद उन्होंने तत्काल नतीजे घोषित करने के निर्देश दिये. इस समय सचिन सरोदे, भूषण काले, आकाश मिसाल, सूरज पारधी, पवन गोले, पूजा कालबंडे, पायल पंडित, पूजा महल्ले, तेजस कडू सूरज जाधव, पवन काले, मयुर इंगोले, सवंत डकरे, रोशन सरदार, पंकज भिलावेकर आदि छात्र मौजूद थे.