अंजनगांव-परतवाडा मार्ग पर गोमांस की तस्करी
मालवाहक वाहन में 4 क्विंटल गोमांस बरामद

* आरोपी गिरफ्तार, अंजनगांव पुलिस की कार्रवाई
अंजनगांव सुर्जी/दि.2– अंजनगांव सुर्जी से परतवाड़ा मार्ग पर रविवार को सुबह 9 बजे 4 क्विंटल गौमांस ले जाता टेम्पो पुलिस ने पकड़ लिया. नये बस स्थानक से परतवाड़ा की ओर जा रहे राष्ट्रीय महामार्ग पर की गई इस कार्रवाई में गोमांस तस्करी करने वाले अब्दुल गफुर अब्दुल रहीम (36, कुरेश नगर, सुजी अंजनगांव) को गिरफ्तार किया. अंजनगांव पुलिस थाने के कर्मचारीजयसिंह चव्हाण की शिकायत पर महाराष्ट्र प्राणी संरक्षण अधिनियम अंतर्गत विविध धारा के तहत मामला दर्ज किया गया.
पहलगाम हमले के विरोध में विभिन्न संगठनों द्वारा अंजनगांव सुर्जी बंद आयोजित किया गया था. जिसका लाभउठाकर आरोपी ने गोमांस तस्करी करने की योजना बनाई. एक टेम्पो में गोमांस लेकर परतवाड़ा की ओर निकला. गुप्त सूचना पर रास्ट्रीय महामार्ग पर नये बस स्थानक के पास पुलिन ने जाल बिछाकर टाटा एस टेम्पो एमएच-04/एफयू-2352 की जांच की. जिसमें 4 क्विंटल गोमांस मिला. जिसकी कीमत 80 हजार रुपये व. टेम्पो की कीमत 3 लाख रुपये समेत 3 लाख 80 हजार रुपये का माल जब्त किया गया. आरोपी अ. गफुर अ. रहीम को न्यायालय ने एक दिन पुलिस रिमांड दिया था. हेकांजयसिंग चव्हाण, सिपाही आकाश रंगारी, प्रमोद चव्हाण, रवि राठोड़ ने यह कार्रवाई की. नप के स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति में जब्त गोमांस को डंपिंग क्षेत्र में गड्डा खोदकर उसमें डालकर नष्ट किया गया.