अमरावती

दो अलग अलग कार्रवाई में 41 हजार का गौमांस जब्त

शिरजगांव पुलिस की कार्रवाई

  • एक गिरफ्तार, दूसरा फरार

चांदुर बाजार/प्रतिनिधि दि.१२ – शिरजगांव कसबा पुलिस ने अवैध रुप से गौमांस की बिक्री करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करना शुरु किया है. शनिवार को दो अलग-अलग कार्रवाई करते हुए 255 किलो गौमांस सहित 41 हजार 930 रुपयों का माल जब्त किया गया है. इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया. जबकि दूसरा पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया.
मिली जानकारी के अनुसार शिरजगांव कसबा पुलिस थाने के एपीआई पंकज दाभाडे को सूचना मिली थी कि आझाद चौक में गौमांस की बिक्री हो रही है. उसके बाद पीआई पंकज दाभाडे अपनी टीम के साथ आझाद चौक पर पहुंचे और सरफराज खान शब्बीर खान के घर पर छापामार कार्रवाई की. इस कार्रवाई के दौरान सरफराज खान पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. इसके बाद पुलिस ने 120 किलो गौमांस, दो लोहे की कुल्हाडी, छुरी सहित 19 हजार 750 रुपयों का माल जब्त किया. इसी तरह दूसरी कार्रवाई आझाद चौक में ही की गई. यह कार्रवाई एपीआई मनोज सुरवाडे ने दलबल के साथ की. इस दौरान साबीर अहेमद खान शब्बीर खान गौमांस बेचते हुए पाया गया. उसके पास से 135 किलो गौमांस व कटाई सामग्री सहित 22 हजार 190 रुपए का माल जब्त किया गया. यह कार्रवाई पुलिस अधिक्षक हरिबालाजी एन, अपर पुलिस अधिक्षक श्याम घुगेे, उपविभागीय पुलिस अधिकारी पी.जे.अब्दागीरे के मार्गदर्शन में थानेदार पंकज दाभाडे, एपीआई मनोज सुरवाडे, पीएसआई राजेंद्र टेकाडे,पुलिस कर्मी पुरुषोत्तम माकोडे, अमोल नंदरधने, सचिन धांदे, प्रिया भिसे ने की.

Related Articles

Back to top button