अमरावती– शहर में इन दिनों सभी गलियों व चौराहों में फल विक्रेताओं द्वारा अपनी हाथगाडियों पपर तरबूज बेचे जा रहे है और ग्राहकों को आकर्षित करने हेतु तरबूज को काटकर उसका लाल सूर्ख हिस्सा खुले में रखा जाता है, ताकि अधिक से अधिक ग्राहक तरबूज खरीदने हेतु आकर्षित हो. किंतु इन मीठे-रसीले तरबूजों की ओर ग्राहकों के साथ-साथ मधुमख्खियां भी आकर्षित हो जाती है. ऐसे ही शहर में एक हाथठेले पर ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए काटकर रखे गये तरबूज के टुकडे पर मधुमख्खियां आकर्षित हो गई और मधुमख्खियों का पूरा झुंड ही इस तरबूज पर इकठ्ठा होकर तरबूज पार्टी करने लगा.