अमरावतीमहाराष्ट्र

बडनेरा रोड पर मधुमक्खियों का हमला

रोज दर्जन भर को दंश

* महापालिका ने झटके हाथ
अमरावती/दि.24– बडनेरा रोड पर राजापेठ से थोडा आगे गुलशन टॉवर के सामने मधुमक्खियों के हमले में रोज दर्जनों राहगीर घायल हो रहे हैं. इस बारे में क्षेत्र के व्यापारियों ने महापालिका के उद्यान विभाग में शिकायत की तो उन्होंने यह कहते हुए हाथ झटक लिया कि यह उनकी जिम्मेदारी नहीं है. क्षेत्र के लोगों ने पेड पर हो गये मधुमख्खी के बडे छत्ते को सावधानी से हटाने की मांग कर दी थी. उसकी महापालिका में ऑनलाइन रूप से शिकायत करने पर कोई कार्यवाही नहीं होने का दावा परिसर के व्यापारियों ने अमरावती मंडल को भेजी शिकायत में की है.
* कई लोगों को किया जख्मी
बडनेरा रोड के इस क्षेत्र में बडा मार्केट तो है ही. उसी प्रकार प्रसिध्द मंदिर भी है. जिससे यहां फुटफाल काफी है. कोचिंग क्लासेस है. बहते रोड पर मधुमक्खियों के हमले से सडक हादसा की भी आशंका नागरिकों ने व्यक्त की. दावा किया कि अब तक अनेक को मधुमख्खियों ने घायल किया है.

Back to top button