अमरावती

दिपावली के पूर्व किसानों को नहीं होगा अनुदान का वितरण

ग्रामसेवक व कृषि सहायकों ने वितरण कार्य को नकारा

अमरावती- दि. 10अतिवृष्टि बाधित किसानों को नुकसान भरपाई के स्वरूप अनुदान वितरण का कार्य ग्राम सेवक व कृषि सहायको द्बारा नकारा जाने पर किसानों को दिपावली पूर्व मिलनेवाले अनुदान से वंचित रहना पडेगा. इससे पूर्व पटवारियों ने अनुदान वितरण कार्य से मना किया था. दोनों ही संगठनाओं द्बारा नकारात्मक भूमिका की वजह से नुकसानग्रस्त किसानों को दिपावली के पूर्व अनुदान मिलेगा या नहीं ऐसा प्रश्न उपस्थित हो रहा है.
महाराष्ट्र राज्य ग्रामसेवक युनियन व महाराष्ट्र राज्य कृषि सहायक संगठना ने अनुदान वितरण के कार्यो को नकारते हुए इस आशय का पत्र संभागीय आयुक्त व कृषि विभाग के प्रधान सचिव को भिजवाया. इस पत्र में दोनों ही संगठनाओं ने तकनीकी दिक्कत जताई. अनुदान वितरण का कार्य नकार दिए जाने पर बाधित किसानों को राजस्व यंत्रणा के मार्फत अनुदान वितरित करने की पध्दति है. प्रचलित पध्दति को छोडकर तीन यंत्रणाओं को इसमें शामिल किया गया, ऐसा कृषि सहायक संगठना द्बारा कहा गया.

इसलिए नकारा अनुदान वितरण का कार्य
महाराष्ट्र राज्य ग्राम सेवक युनियन ने संभागीय आयुक्त को दिए गये पत्र में कहा कि अतिवृष्टि से बाधित किसानों को अनुदान वितरण का कार्य राजस्व विभाग से संबंधित है. इसलिए अनुदान वितरण कार्य को नकारा गया.
ग्रामसेवको पर काम का भार
ग्रामसेवको पर राज्य व केन्द्र शासन की विविध योजनाओं की जबाबदारियां रहती है. ग्राम पंचायतों के भी रोजाना कार्यो का भी व्याप ग्रामसेवकों पर है.अनेको पद ग्रामसेवकों के रिक्त है. जिसकी वजह से इन पर काम का भार अधिक है. जिसके चलते ग्राम सेवक संगठना ने अनुदान वितरण कार्य को नकारा.

Back to top button